
विश्व कप: अमिताभ बच्चन ने हार के बाद बढ़ाया भारतीय टीम का हौसला, कही ये बात
क्या है खबर?
बीते दिन (19 नवंबर) वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ, जिसमें भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टीम के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के समर्थकों को काफी उम्मीदें थीं।
अब इस मुश्किल घड़ी में हर कोई भारतीय टीम को हौसला दे रहा है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी एक तस्वीर साझा कर भारतीय टीम की हिम्मत बढ़ाते नजर आए।
नोट
आप हमारा गौरव हैं- अमिताभ
अमिताभ ने लिखा, 'नहीं, नहीं, नहीं....टीम इंडिया...आप अभी बाहर नहीं हुए.. आप हमारा गौरव हैं... आप वो दिल हैं, जिस पर हमारी उम्मीदें टिकी होती हैं।'
बता दें, अमिताभ विश्व कप फाइनल में जाने को लेकर काफी असमंजय में थे।
उन्होंने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जब मैं नहीं देखता तो हम जीतते हैं।'
इसके बाद अमिताभ ने एक और पोस्ट किया और लिखा, 'अब सोच रहा हूं, जाऊं कि ना जाऊं।'