LOADING...
अमिताभ बच्चन के बर्ताव से हैरान थे 'सक्सेना जी', बोले- मेरी तरफ देखे तक नहीं साहब
सानंद वर्मा ने खोली अमिताभ बच्चन की पोल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saanandverma)

अमिताभ बच्चन के बर्ताव से हैरान थे 'सक्सेना जी', बोले- मेरी तरफ देखे तक नहीं साहब

Jun 07, 2025
05:32 pm

क्या है खबर?

धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' जितना चर्चा में रहता है, उतना ही इसके किरदार लोकप्रिय हैं। शो में सक्सेना जी की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सानंद वर्मा ने हाल ही में बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पहली और दूूसरी मुलाकात कैसी रही। उन्होंने खुलासा किया कि पहली मुलकात में ताे अमिताभ उनसे ऐसे पेश आए, जैसे वो उनके बेटे हों, लेकिन दूसरी मुलाकात में उनका व्यवहार इतना बदल गया कि उनके होश ही उड़ गए।

किस्सा

सानंद को याद आई अमिताभ के साथ अपनी पहली मुलाकात

सानंद ने हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब पहली बार उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, तो उन्होंने उन्हें अपने बेटे अभिषेक बच्चन जैसा सम्मान और अपनापन दिया। उनके बीच करीब 3 घंटे बातचीत भी हुई। उस वक्त उन्हें लगा कि बच्चन साहब कितने साधारण और बड़े दिल वाले इंसान हैं। उनका कहना है कि उस दिन उन्हें बहुत खास महसूस हुआ और वो पल उनके करियर का यादगार हिस्सा बन गया।

बदलाव

दूसरी मुलाकात में इतना बदल गया व्यवहार

इसके बाद जब दूसरी बार उनकी मुलाकात अमिताभ से हुई, तब माहौल बिल्कुल अलग था। ये एक ऐड शूट का मौका था। सानंद ने बताया कि इस बार बच्चन साहब ने ना ही उनसे कोई बात की और ना ही कोई खास भाव दिखाया। वो बोले, "शूट खत्म होने के बाद मैंने बच्चन साहब से कहा कि आपके साथ 2 बार काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है'. लेकिन उन्होंने मेरी ओर देखा तक नहीं।"

Advertisement

जवाब

अमिताभ ने दिया ये जवाब

सानंद ने कहा, "दूसरी मुलाकात में बच्चन साहब का रवैया देख मैं हैरान था। वो बहुत अक्खड़ थे। उन्होंने मेरी बात का जवाब मेरी तरफ देखकर भी नहीं देखा। वो पेंटिंग की ओर देखकर बस इतना बोले कि भगवान करे आपको तीसरी बार भी मौका मिले।" इस बात से सानंद हैरान जरूर हुए, लेकिन उन्होंने इसे दिल से नहीं लगाया। सानंद के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में कोई किसी का दोस्त नहीं होता। यहां सब अपने-अपने काम में व्यस्त रहते हैं।

Advertisement

पहचान

'भाभी जी घर पर हैं' से लोकप्रिय हुए सानंद

'भाभी जी घर पर हैं' के सक्सेना जी को अब कौन नहीं जानता। मार और करंट खाने के बाद 'आई लाइक इट' कहने वाले 'अनोखे लाल सक्सेना' को देखते ही दर्शकों के चेहरे पर हंसी आ जाती है। सानंद ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया, लेकिन 'भाभी जी घर पर हैं' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। यही वो शो है, जिसने दर्शकों के बीच उन्हें लोकप्रिय किया।

Advertisement