अमिताभ बच्चन ने छुए चिरंजीवी की मां के पैर, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में हैदराबाद में आयोजित ANR अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद उन्होंने अभिनेता की मां के साथ खूब बातें की और इस दौरान चिरंजीवी भी बेहद खुश नजर आए।
अमिताभ का अभिवादन करने के इस तरीके ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
తల్లిని ఎలా గౌరవించాలో చిరంజీవిని చూసి నేర్చుకోవాలి...#MegastarChiranjeevi #Chiranjeevi #Mother #ANRNationalAward #ANRLivesOn #AnrAwards #AmitabhBachchan #Nagarjuna pic.twitter.com/MfymhnJUmg
— TeluguOne (@Theteluguone) October 28, 2024
फिल्में
ये है अमिताभ की आगामी फिल्म
काम के मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ को पिछली बार फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा गया था। 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म में रजनीकांत ने भी अभिनय किया है।
300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इसने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
आने वाले दिनों में अमिताभ फिल्म 'आंख मिचोली 2' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग चालू है।
इन दिनों अमिताभ रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की मेजबानी कर रहे हैं।