
चार साल बाद राम गोपाल वर्मा की फिल्म में फिर अभिनय करेंगे अमिताभ बच्चन
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ कई फिल्मों में काम किया है। एक्टर और डायरेक्टर की यह जोड़ी हिट भी रही है।
अब एक बार फिर दोनों धमाका करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, राम गोपाल वर्मा, अमिताभ को लेकर एक फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं।
दोनों चार साल बाद फिर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
अमिताभ ने फिल्म में काम करने के लिए भर दी हामी
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक राम गोपाल वर्मा ने फिर अमिताभ के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने एक फिल्म की कहानी लिखी है।
यह वही कहानी है, जिसे वह पिछले काफी समय से दर्शकों के बीच पेश करने की सोच रहे थे। फिल्म गोवा पर सेट होगी। उन्होंने अमिताभ से इसके लिए संपर्क किया है।
खास बात यह है कि शहंशाह को ना सिर्फ स्क्रिप्ट पसंद आई है, बल्कि उन्होंने इसके लिए रजामंदी भी दे दी है।
शुरुआत
कब शुरू होगा फिल्म पर काम?
रिपोर्ट में कहा गया है कि राम गोपाल वर्मा फिलहाल अपनी वेब सीरीज 'D-कंपनी' के काम में व्यस्त हैं, जो कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के जीवन पर आधारित है।
इस सीरीज का पहला पार्ट रिलीज हो गया है और फिलहाल राम गोपाल वर्मा इसके दूसरे पार्ट में व्यस्त हैं।
इसका काम निपटाने के बाद वह अमिताभ अभिनीत फिल्म के काम पर जुटेंगे। इस बीच अमिताभ भी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे।
जानकारी
इन फिल्मों में राम गोपाल वर्मा के साथ काम कर चुके हैं अमिताभ
अमिताभ ने राम गोपाल वर्मा के साथ 'सरकार' में काम किया था। यह फिल्म हिट हुई थी।इस फिल्म में अमिताभ ने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी।
अमिताभ ने राम गोपाल वर्मा की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'डरना जरूरी है' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दोनों ने फिल्म 'निशब्द', 'रण' और 'आग' में भी साथ काम किया। राम गोपाल वर्मा के साथ अमिताभ ने आखिरी बार 2017 में फिल्म 'सरकार 3' में काम किया था।
वर्कफ्रंट
अमिताभ की ये फिल्में भी हैं कतार में
अमिताभ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह 'चेहरे' और 'आंखें-2' का भी हिस्सा हैं।
अमिताभ, विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुडबाय' में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। इसमें अमिताभ एक रिटायर्ड अफसर की भूमिका में नजर आएंगे।
अमिताभ खेल पर आधारित 'झुंड', 'मेडे' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में भी उन्हें एक अहम भूमिका में देखा जाएगा।