कब रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे'? जानें निर्माता का जवाब
क्या है खबर?
जब से अमिताभ बच्चन की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' की घोषणा हुई है, इसकी रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बार-बार फिल्म की रिलीज टाली जा रही है।
हाल ही में फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर नई जानकारी दी।
उनका जवाब के बाद अमिताभ के प्रशंसकों का उत्साह बेशक बढ़ जाएगा।
आइए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा।
जानकारी
अगले दो या तीन महीने में दर्शकों के बीच होगी फिल्म- आनंद पंडित
स्पॉटबॉय से आनंद पंडित ने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि 'चेहरे' सिनेमाघरों में ही रिलीज हो। मैं इसे चीज को लेकर बहुत आशावादी हूं कि आने वाले कुछ समय में हालात सामान्य हो जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक एक बार फिर फिल्में देखने के लिए थिएटर की ओर रुख करेंगे और 'चेहरे' देखने का आनंद थिएटर में ही आएगा। 'चेहरे' आने वाले दो या तीन महीने के अंदर रिलीज हो जाएगी।"
खुलासा
फिल्म बनाने को लेकर अमिताभ ने आनंद पंडित को किया था फोन
आनंद ने कहा, "चेहरे एक बेहतरीन फिल्म है। इसकी कहानी भले ही काल्पनिक है, लेकिन दर्शक इससे एक खास जुड़ाव महसूस करेंगे। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है।"
उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से इस फिल्म को बनाना चाहते थे। ऐसे में यह उनके दिल के भी बेहद करीब है। एक दिन बच्चन साहब ने मुझे फोन किया। वह चाहते थे कि मैं यह फिल्म प्रोड्यूस करूं। मेरे लिए तो यह एक सपना सच होने जैसा था।"
स्टारकास्ट
'चेहरे' में काम कर रहे हैं ये कलाकार
रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं, अनु कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती भी इसका हिस्सा हैं।
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्माण किया है।
इस फिल्म का ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
वर्कफ्रंट
अमिताभ की ये फिल्में भी हैं कतार में
अमिताभ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'आंखें-2' का भी हिस्सा हैं।
अमिताभ, विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुडबाय' में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। इसमें अमिताभ एक रिटायर्ड अफसर की भूमिका में नजर आएंगे।
अमिताभ खेल पर आधारित 'झुंड', 'मेडे' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में भी उन्हें एक अहम भूमिका में देखा जाएगा।