अमिताभ बच्चन से प्रियंका चोपड़ा तक, ये बॉलीवुड सितारे कर चुके अपने अंग दान का ऐलान
अंग दान करना बहुत नेक काम है। आमतौर पर लोगों को इस बात का बहुत कम अहसास होता है कि एक अंगदान किसी जरूरतमंद के जीवनदान बन सकता है। इसी अहमियत को समझते हुए बॉलीवुड के कई सितारे अपने प्रशंसकों के लिए प्रेरणा बने हैं, जिन्होंने अपना अंग दान करने का संकल्प लिया है। आइए आपको उन दिलदार सितारों से मिलवाते हैं, जो अपने जीते-जी यह बड़ा फैसला ले चुके हैं।
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय
अमिताभ बच्चन 81 की उम्र में भी सिनेमा में सक्रिय हैं। पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में सब पर भारी पड़े बिग बी अपने सामाजिक कार्यों से प्रशंसकों को प्रेरित करते आए हैं। उन्होंने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया है। अमिताभ ने 2020 में 77 की उम्र में यह नेक कदम उठाया था। उधर अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय भी अपनी आंखों से दूसरों की जिंदगी रोशन करेंगी। वह भी अपने नेत्रदान कर चुकी हैं।
आमिर खान और कपिल शर्मा
आमिर खान ने 2014 में महाराष्ट्र कैडेवर अंग दान दिवस पर संकल्प लिया था कि वह अपनी किडनी से लेकर, लीवर, आंखें, त्वचा, आंत, ह्दय, फेफड़े, पैंक्रियाज, हार्ट वॉल्व, ईयरड्रम के अलावा सभी उपयोगी अंगों का दान करेंगे। आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव भी अंग दान का संकल्प ले चुकी हैं। दूसरी ओर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने साल 2017 में अपने शो में राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम से बात करते हुए नेत्रदान करने का फैसला किया था।
ऋतिक रोशन और सलमान खान
ऋतिक रोशन ने 2017 में आई फिल्म 'काबिल' में एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाया था। इसी किरदार से प्रेरित होकर उन्होंने उसी साल अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आंखें दान करने का फैसला किया था। उधर दान करने के मामले में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने संकल्प लिया है कि उनकी मौत के बाद उनका बोन मैरो किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी देने में काम में लाया जाए।
प्रियंका चोपड़ा और जूही चावला
प्रियंका चाेपड़ा की सफलता की कहानी न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में मशहूर है। अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने अपना अंग दान करने का फैसला किया था। वह अपने संभी अंगाें को दान करने का ऐलान कर चुकी हैं। एक जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं जूही चावला भी मरने के बाद अपने नेत्र दान करेंगी। जूही मोतियाबिंद कैंप पहुंची थीं, जहां उन्होंने दूसरों की समस्याएं जानने के बाद यह संकल्प लिया था।
ये सितारे भी शामिल
हेमा मालिनी और सोनाक्षी सिन्हा ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए नेत्र दान करने का फैसला किया है। ऋषि कपूर नेत्रदान कर चुके हैं। कृति सैनन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और रानी मुखर्जी जैसे कई सितारे अंग दान करने का संकल्प ले चुके हैं।