अपने करियर में पहली बार ऐसा रोल करते दिखेंगे बिग बी, जानकर हो जाएंगे हैरान
क्या है खबर?
बॉलीवुड में लंबे समय से साउथ की फिल्मों के रीमेक का चलन है।
अब तमिल की सुपरहिट फिल्म 'मुनी 2: कंचना' का हिंदी रीमेक बन रहा है।
इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार दिखाई देने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अभिनय करते दिखाई देने वाले हैं।
अपने अभिनय से लंबे समय से दर्शकों को दीवाना बना रहे अमिताभ इस फिल्म में ऐसा किरदार निभाएंगे जो उन्होंने अब तक कभी नहीं किया है।
रिपोर्ट्स
ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगे बिग-बी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अमिताभ अपने करियर में पहली बार ट्रांसजेंडर का रोल अदा करेंगे। वे फिल्म में कंचना की भूमिका में दिखेंगे।
दरअसल, फिल्म में कंचना वो ट्रांसजेंडर महिला है जिसने अपनी मौत का बदला लेने के लिए राघव के शरीर में वास किया है।
फिल्म में अक्षय, राघव के रोल में दिखाई देंगे।
बता दें कि तमिल फिल्म में कंचना का रोल आर शरद कुमार ने किया था।
अभिनेत्री
फिल्म में अक्षय की पत्नी के किरदार में दिखेंगी कियारा!
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस हिंदी रीमेक की कहानी में अक्षय के कैरेक्टर में जरूरी बदलाव भी किए गए हैं।
खबरें यह भी हैं कि इसमें अक्षय की पत्नी के रोल में कियारा आडवाणी दिखाई देंगी।
बता दें कि कियारा और अक्षय, सितंबर में रिलीज़ होने जा रही 'गुड न्यूज' में भी साथ दिखाई देने वाले हैं।
जानकारी
गाने की अक्षय ने शुरू की शूटिंग
खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि हिंदी में इसका टाइटल 'लक्ष्मी' रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म के एक गाने की शूटिंग शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि गाने का टाइटल 'बिस्मिल्लाह' है।
कहानी
अब तक 'कंचना' के आ चुके हैं तीन भाग
बता दें कि 'कंचना' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2007 में 'मुनी' नाम से रिलीज़ हुई। 2011 में इसका सेकेंड पार्ट 'मुनी 2: कंचना' रिलीज़ हुआ था। इसके सेकेंड पार्ट का ही हिंदी रीमेक बनने जा रहा है।
हाल ही में इसका तीसरा पार्ट 'कंचना 3: काली' रिलीज़ हुआ था। इन सभी फिल्मों का निर्देशन रॉघव लॉरेंस ने किया है। 'कंचना 3' हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी फिल्म भी है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नज़र आने वाले हैं अक्षय और अमिताभ
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है। इसमें अमिताभ के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन और मौनी रॉय भी दिखाई देंगे। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। 'ब्रह्मास्त्र' क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।
वहीं, अक्षय की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज़' है। इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर खान भी दिखाई देने वाली हैं। अक्षय इसके अलावा रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देंगे।
इंस्टाग्राम पोस्ट