Page Loader
अमिताभ-शाहरुख मांग रहें हैं एक-दूसरे से पार्टी, लेकिन देने को कोई तैयार नहीं, जानें

अमिताभ-शाहरुख मांग रहें हैं एक-दूसरे से पार्टी, लेकिन देने को कोई तैयार नहीं, जानें

Apr 10, 2019
07:22 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' दर्शकों को बेहद पसंद आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब फिल्म की रिलीज़ के एक महीने बाद बिग बी को एक चिंता सता रही है। इस बात का जिक्र अमिताभ ने ट्वीट कर किया। अमतिाभ ने फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान से सवाल किया है कि 'बदला' की सक्सेस के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर शांत क्यों हैं। इस पर शाहरुख ने रिप्लाई भी किया है।

ट्वीट

अमिताभ ने इशारों में साधा निशाना

दरअसल, बिग बी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें बदला की सक्सेस के बारे में लिखते हुए उन्होंने कहा है कि फिल्म के बारे में ना ही प्रोड्यूसर, ना ही डिस्ट्रीब्यूटर और ना ही किसी ने बात की है। किसी ने भी समय निकालकर इसके बारे में बात करना उचित नहीं समझा। बता दें कि अमिताभ ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने बहुत कुछ कह दिया है।

ट्विटर पोस्ट

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

रिएक्शन

शाहरुख ने बिग बी के ट्वीट का दिया जवाब

अमिताभ के इस ट्वीट पर शाहरुख ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सर हम तो इंतज़ार कर रहे हैं कि आप पार्टी कब दे रहे हैं हम सबको। हम तो हर रात जलसा के बाहर इंतजार करते हैं।' बता दें कि शाहरुख की कंपनी रेड चिलीस इंटरनेटमेंट ने 'बदला' को प्रोड्यूस किया है। गौरतलब है कि शाहरुख ने फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी प्रमोट भी किया था।

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख ने अमिताभ से मांगी पार्टी

प्रतिक्रिया

अभिताब ने जवाब में कहा ये

अमिताभ ने इसके जवाब में लिखा, "ओए फिल्म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन्स में निस्वार्थ योगदान हमने दिया, अब पार्टी भी हम दें? हर रात जलसा के बाहर कोई नहीं आता।' इस पर शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा, 'सर फिल्म आपकी है, हिट आपकी वजह से है. आप ना होते तो फिल्म ना होती, तो पार्टी भी??'

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख का अमिताभ को जवाब

फिल्म

शाहरुख या अमिताभ, कौन देगा पार्टी?

ऐसे में देखना यह होगा की शाहरुख के ट्वीट का अब अमिताभ क्या जवाब देते हैं। साथ ही शाहरुख या अमिताभ में से कौन फिल्म की सक्सेस की पार्टी देता है। शाहरुख अपने अभिनय के साथ-साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। देखना होगा कि बादशाह और बिग बी में से कौन जीतेगा। बता दें कि 'बदला' स्पेनिश फिल्म 'एन इनविजिबल गेस्ट' का बॉलीवुड रीमेक है।