अमिताभ बच्चन एक दिन में पीते थे 200 सिगरेट, जानिए फिर कैसे छूटी आदत
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह भारतीय सिनेमा के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक हैं। सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनकी जबरदस्त दीवानगी है। अमिताभ ने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा था जब अमिताभ एक दिन में 200 सिगरेट पीया करते थे।
अमिताभ ने खुद किया खुलासा
अमिताभ हर सुबह गीता का पाठ करते हैं और खाली समय में किताब भी पढ़ते हैं, लेकिन वह हमेशा से ऐसे नहीं थे। एक समय ऐसा भी था जब वह चेन-स्मोकर हुआ करते थे। इसके साथ वह शराब पीने और मांस खाने का भी शौक रखते थे। हालांकि, अब उन्होंने ये सब छोड़ दिया है। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ ने किया था। इसके साथ अमिताभ ने इसके पीछे का कारण भी बताया है।
इस कारण छोड़ी यह आदत
1980 में इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू में अमिताभ ने खुलासा किया था कि एक समय था जब वह एक दिन में 200 सिगरेट पीया करते थे। वह मांस का भी सेवन करते थे। हालांकि, इन आदतों को छोड़ने का कारण कोई धार्मिक वजह नहीं थी, बल्कि विदेश यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन खोजने के व्यावहारिक संघर्ष था। बता दें कि अमिताभ जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म 'वेट्टैयान' में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।