
'ऑपरेशन सिंदूर' पर कुछ नहीं बोले अमिताभ बच्चन, भड़के यूजर्स ने कहा- कब तक चलेगा ये?
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी हैं।
वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ से अमिताभ अपने एक्स हैंडल पर कुछ भी नहीं लिख रहे हैं।
जहां भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर देशभर में उत्साह है, वहीं बिग बी की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया न आने से लोग नाराज हैं।
प्रतिक्रिया
यूजर दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया
अमिताभ ने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है, जिसमें सिर्फ 'T 5372' लिखा था। इस पोस्ट में 'ऑपरेशन सिंदूर' का कोई जिक्र नहीं था। इससे पहले भी पहलगाम हमले के समय अमिताभ ने चुप्पी साधी हुई थी।
अमिताभ की चुप्पी ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।
एक ने लिखा, 'कब तक चलेगी ये मूक ड्रिल।'
एक अन्य लिखते हैं, 'क्या भाई... कुछ लिखेंगे या सिर्फ नंबर ही लिखते रहेंगे। ये क्या नुस्खा है 5 करोड़ करने का?'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
कब तक चलेगी ये मूक ड्रिल 😭
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) May 7, 2025
प्रतिक्रिया
'जया जी आगे लिखने नहीं देती हैं'
एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय सेना को 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बधाई तो दीजिए। विजय दीनानाथ चौहान ने तो सिंदूर की लाज बचाई थी।'
कुछ लोगों ने उनकी इस चुप्पी को रेखा से जोड़कर तंज कसना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, 'भाई अब तो लगता है रेखा ने ठीक ही किया था।' एक लिखते हैं, 'जया जी आगे लिखने नहीं देती हैं।'
प्रशंसक अमिताभ के इस पोस्ट पर ऐसे ही तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
क्यों भाई…. कुछ लिखेंगे या सिर्फ़ नंबर लिखते रहेंगे?
— KailashGWagh 🇮🇳 (@KailashGWagh) May 7, 2025
क्या ये नया नुस्ख़ा हैं ५० मिलियन करने का ? #IndianArmedForces को #OperationSindoor के लिए बधाई तो दीजिए ….
विजय दीनानाथ चौहान ने तो Sindoor की लाज बचाई थी …