कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबरों को अमिताभ बच्चन ने बताया फर्जी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। उनकी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आते ही फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना शुरु कर दी। हाल ही में कहा जाने लगा कि बिग बी की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है और कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल में छुट्टी भी दे दी जाएगी। अब खुद अमिताभ ने अपने ट्वीट के जरिए इन सभी खबरों को फर्जी बताया है।
ट्वीट में अमिताभ ने कहा ये
अमिताभ ने अपने एक ट्वीट में इन खबरों को सिर्फ अफवाह साबित करते हुए एक चैनल पर चल रही खबर का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह गलत, गैर जिम्मेदार, फर्जी और झूठ हैं!!'
देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ में दिखे थे कोरोना के यह लक्षण
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को सांस लेने में परेशानी होने के कारण अपने डॉक्टर की सलाह पर उन्हें कोरोना टेस्ट करवाया। 11 जुलाई को उनके कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके बाद परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके बाद अमिताभ के साथ अभिषेक को भी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
ऐश्वर्या और आराध्या भी मिले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और आठ साल की नन्हीं आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, ये दोनों घर पर ही क्वारंटीन रहे क्योंकि इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। कुछ दिन बाद ऐश्वर्या को हल्का बुखार होने की वजह से नानावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जबकि आराध्या ने कोई लक्षण न दिखने के बावजूद उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए मम्मी ऐश्वर्या के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
लगातार फैंस के साथ जुड़े हुए हैं अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इस समय आइसोलेशन वॉर्ड में रहकर अपना बेहतर इलाज करवा रहे हैं। उनका परिवार और फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कई फैंस ने तो उनके बेहतर स्वास्थ्य के अपने घर पूजा का आयोजन तक किया है। इस दौरान भी अमिताभ लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए फैंस के प्यार और दुआओं के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया था।