अमिताभ बच्चन ने अपने धर्म को लेकर कही यह बड़ी बात
क्या है खबर?
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने अभिनय के साथ-साथ अपने महान विचारों के लिए भी जाने जाते हैं।
अब हाल ही में बिग बी ने अपने धर्म को लेकर बात की है। बिग की का कहना है कि वह किसी धर्म के नहीं हैं, वह केवल भारतीय हैं।
अमिताभ ने इस दौरान अपने बच्चन सरनेम रखने के पीछे की कहानी भी बताई।
इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार के होली के दौरान एक परंपरा के बारे में भी बात की।
खुलासा
मेरा सरनेम 'बच्चन' किसी धर्म से नहीं रखता ताल्लुक- बिग बी
गांधी जयंती के स्पेशल एपिसोड में बिग बी समाजशास्त्री बिंदेश्वर पाठक के साथ एक किस्सा साझा करते दिखाई देंगे।
इस एपिसोड के दौरान बिग बी कहते हुए दिखेंगे, "मेरा सरनेम 'बच्चन' किसी भी धर्म से ताल्लुक नहीं रखता है, मेरे पिता इसके खिलाफ थे। मेरा सरनेम श्रीवास्तव था, लेकिन हमने इसे कभी नहीं माना। मुझे इस बात पर गर्व है कि इस सरनेम को रखने वाला मैं पहला व्यक्ति हूं।"
विचार
मैं किसी धर्म से नहीं हूं, मैं भारतीय हूं- बिग बी
अमिताभ आगे कहते हैं, "जब मेरा एडमिशन होना था तो मेरे पिता ने निर्णय लिया कि मेरा सरनेम बच्चन होगा। जब मतगणना करने वाले कर्मचारी मेरे घर आते हैं और पूछते हैं- मेरा क्या धर्म है तो मैं हमेशा यही कहता हूं कि मैं किसी धर्म से नहीं हूं, मैं भारतीय हूं।"
इस दौरान बिग बी ने अपने परिवार के उस परंपरा के बारे में भी बात की जिसमें होली पर सम्मानित व्यक्ति के पैरों पर रंग डाला जाता है।
परंपरा
होली पर परिवार की परंपरा पर भी बिग बी ने की बात
बिग बी कहते हैं, "मुझे इस बात को कहने में कोई शर्म नहीं है कि मेरे पिता ने हमेशा अपने आस-पास रहने वाले लोगों को सम्मान दिया। यह हमारी परंपरा थी कि एक व्यक्ति, सबसे बुजुर्ग और सम्मानित इंसान के पैरों पर रंग डालता है।"
बिग बी आगे कहते हैं, "मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन होली के पर्व की शुरुआत के पहले उस इंसान के पैरों पर रंग डालते थे जो बॉथरूम साफ करता था।"
जानकारी
बुधवार को प्रसारित होगा एपिसोड
यकीनन बिग बी का इतने महान विचारों का मानना अद्भुत है। बेशक 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का गांधी जयंती का स्पेशल एपिसोड खास होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह एपिसोड बुधवार को प्रसारित होने वाला है।