अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और आवाज बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं होंगे; कोर्ट का आदेश
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने नाम, फोटो और आवाज आदि के इस्तेमाल को लेकर बेहद चिंतित हैं। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपने व्यक्तित्व से जुड़ी चीजों के इस्तेमाल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद अमिताभ को राहत देते हुए उनके पक्ष में फैसला सुना दिया है। अब अभिनेता की अनुमति के बिना उनसे जुड़ी चीजों का उपयोग नहीं किया जा सकता।
वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में रखा अमिताभ का पक्ष
ANI के मुताबिक, जस्टिस नवीन चावला की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। अमिताभ की तरफ से वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि उनके मुवक्किल के व्यक्तित्व अधिकारों का हनन हो रहा है। दरअसल, अमिताभ चाहते हैं कि उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल किसी भी विज्ञापन में उनकी अनुमति के बिना ना हो। इस संबंध में कोर्ट ने एक अंतरिम निषेधाज्ञा भी पारित कर दी है।
जस्टिस नवीन ने अमिताभ को कोट करते हुए कही ये बात
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस नवीन ने कहा, "अमिताभ एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं। विभिन्न विज्ञापनों में उनकी आवाज और उनके नाम का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब अमिताभ की अनुमति या प्राधिकरण के बिना कोई भी व्यक्ति अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए उनके सेलिब्रिटी स्टेटस का उपयोग नहीं कर सकता है।" कोर्ट ने अमिताभ के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटाने का आदेश भी दिया है।
जानिए क्यों कोर्ट की शरण में गए अमिताभ
दरअसल, कुछ कंपनियां अमिताभ की छवि का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी लॉट्री एड भी चलाया जा रहा है। इस लॉट्री एड के बैनर पर अभिनेता की फोटो लगी हुई है। इसके अलावा इसके पोस्टर में 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का लोगो भी लगा हुआ है। अमिताभ के वकील का कहना है कि इस तरह से अभिनेता की छवि को नुकसान पहुंचाया गया।
ये हैं अमिताभ की आने वाली फिल्में
अमिताभ की कई फिल्में रिलीज की राह देख रही हैं। वह फिल्म 'घूमर' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह 'द उमेश क्रॉनिकल्स' में भी काम कर रहे हैं। फिल्म 'प्रोजेक्ट K' से भी अमिताभ जुड़े हैं। इसमें साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी अभिनय करती नजर आएंगी। वह कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बटरफ्लाई' से जुड़े हैं। इसमें वह एक प्लेबैक सिंगर की भूमिका में हैं।