'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन का प्रोमो जारी, जानिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी हैं। उनके लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को दर्शक काफी पसंद करते हैं। अब यह अपने नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। अमिताभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन का ऐलान कर दिया है। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देख प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं। आइए जानते हैं शो के रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे।
26 अप्रैल से शुरु होंगे रजिस्ट्रेशन
'कौन बनेगा करोड़पति 16' को आप सोनी टीवी पर देख सकते हैं। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई। चैनल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'ऐसा मिला प्यार की लौट रहा है फिर एक बार 'कौन बनेगा करोड़पति'।' इसके साथ ही बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल 2024 को रात 9 बजे से शुरु होगा। अमिताभ ने पिछले सीजन के दौरान ऐलान किया था कि वह उनका आखिरी सीजन होगा।