अमिताभ की कोरोना से जंग नहीं थी आसान, बोले- 25 दिन अस्पताल में भर्ती रहा
अमिताभ बच्चन को हाल ही में फिल्म 'घूमर' में देखा गया था। इसमें उन्होंने मेहमान भूमिका निभाई थी। आने वाले दिनों में अमिताभ कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बिग बी ने हाल ही में उन दिनों को याद किया, जब वह पहली बार कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। यह तब की बात है, जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी और हजारों लोग इस बीमारी से दम तोड़ रहे थे। आइए जानें क्या बोले अमिताभ।
आ गई थी ICU में भर्ती करने की नौबत
'कौन बनेगा करोड़पति 15' के नए एपिसोड में अमिताभ ने बताया कि 2020 में वायरस की चपेट में आने के बाद वह लगभग 1 महीने तक अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कहा, "मैं लगभग 25 दिनों तक अस्पताल में रहा था। मैं ICU में भर्ती होने ही वाला था, लेकिन मेरी तबीयत में थोड़ा सुधार आ गया।" अमिताभ और अभिषेक बच्चन एक ही समय में कोरोना से संक्रमित हुए थे और दोनों को साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोविड में ऐश्वर्या ने संभाला परिवार
अभिषेक ने पिछले दिनों कोरोना के दिनों पर कहा था, "ये उस समय की बात है, जब हमारा पूरा परिवार- मैं, मेरे पापा, मेरी पत्नी, मेरी बेटी सब कोविड पॉजिटिव थे। ऐश्वर्या ने इस मुश्किल समय में हमें संभाला था।" अभिषेक ने कहा, "जब भी मैं अस्पताल से घर आता था, ऐश्वर्या मुझे समझाती थीं की ये वक्त गुस्सा करने का नहीं, बल्कि मजबूत और सकारात्मक रहने का है। छोटी-छोटी बातों से प्रभावित न होना मैंने ऐश्वर्या से ही सीखा।"
अभिषेक को अपना दोस्त मानते हैं अमिताभ
अमिताभ ने अभिषेक के साथ अपने तालमेल पर कहा, "मैं अभिषेक को अपना दोस्त मानता हूं( एक पुरानी कहावत है ना जब बेटा पिता के जूते पहनता है तो वे दोस्त बन जाते हैं और हमारे जूतों का एक ही साइज है तो मेरे सारे जूते अब अभिषेक साहब ले लेते हैं, क्योंकि वो उन्हें अच्छे से फिट आते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं परिवार के किसी अन्य सदस्य से उस तरह बात नहीं कर सकता, जैसे अभिषेक से करता हूं।"
अमिताभ और अभिषेक की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ-अभिषेक को हाल ही में फिल्म 'घूमर' में देखा गया था। इसमें अभिषेक ने मुख्य भूमिका निभाई। एक क्रिकेट कोच के रूप में उनके काम को चारों ओर खूब सराहना मिली। जल्द ही अभिषेक जाने-माने लेखक, गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी की बायोपिक में नजर आएंगे। दूसरी तरफ अमिताभ 'सेक्शन 84' की शूटिंग कर रहे हैं। उन्हें 'गणपत', 'द उमेश क्रॉनिकल्स', रजनीकांत की अगली फिल्म और 'कल्कि 2898 AD' में भी देखा जाएगा।