अमिताभ बच्चन के हाथ की हुई सर्जरी, ब्लॉग में किया खुलासा
अमिताभ बच्चन अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं तो प्रशंसक भी उनकी जिंदगी से जुड़ी चीजें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने अपने नए ब्लॉग में खुलासा किया है कि उनके हाथ की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के लिए अक्षय कुमार और सूर्या के साथ विज्ञापन की शूटिंग भी की। अभिनेता ने शूटिंग के दौरान की तस्वीरें साझा कर इस बात की जानकारी दी है।
शूट के बीच में अक्षय को दी सर्जरी की जानकारी
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने सर्जरी होने के बाद ISPL के विज्ञापन की शूटिंग की थी। इसके लिए सभी सदस्यों को वहां मौजूद होना था। ऐसे में अभिनेता कई लोगों से मिले, जिसमें एक टीम के मालिक अक्षय भी वहां मौजूद थे। उन्होंने शूट के बीच में ही अक्षय को अपनी सर्जरी के बारे में बताया। हालांकि, अभिनेता ने ब्लॉग में सर्जरी कब और क्यों हुई है, इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
सूर्या से मिलकर खुश हुए अमिताभ
अमिताभ ने बताया कि सेट पर उनके साथ ऋतिक रोशन भी थे, लेकिन अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद वह चले गए थे। उन्होंने लिखा, 'ऋतिक शूटिंग पूरी करके यहां से निकल गए और हम दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता सूर्या के साथ शूट की तैयारी कर रहे थे। उनसे दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। साथ ही मुझे बेहद खुशी है मैं उन्हें बता पाया कि मुझे उनके पिता और उनकी फिल्मों के गाने की कितने पसंद हैं।'
अभिषेक की कबड्डी टीम की जीत पर कही ये बात
अमिताभ ने शूट के दौरान की कई सारी तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह सूर्या और अक्षय के साथ नजर आए। इन तस्वीरों में उनके हाथ पर काली पट्टी बंधी है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के जीतने पर भी खुशी जताई। उन्होंने लिखा, 'अभिषेक की कबड्डी टीम ने जयपुर में एक महत्वपूर्ण और कठिन खेल जीता है, वो भी एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जो टूर्नामेंट में कभी नहीं हारा था।'
देखिए अमिताभ के हाथ में बंधी पट्टी
2 मार्च से होगा ISPL का आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर शुरू हो रही ISPL में अमिताभ मुंबई टीम के मालिक हैं, वहीं अक्षय श्रीनगर टीम के। यह टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 मार्च से 9 मार्च तक मुंबई में आयोजित होने वाला है। इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, श्रीनगर और हैदराबाद शामिल हैं। इनके बीच 19 मैच होंगे। इनके अलावा सैफ अली खान, करीना कपूर, ऋतिक, सूर्या और राम चरण के पास भी अपनी टीमें हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ, नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आने वाले हैं, जिसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़कर 9 मई कर दिया गया है। 600 करोड़ रुपये की लागत में बन रही इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेता निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'सेक्शन 84' का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ निमरत कौर, स्वास्तिका मुखर्जी और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।