अमिताभ बच्चन ने मुंबई में किराए पर दिए अपने 4 दफ्तर, जानिए कितनी होगी कमाई
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में शुमार हैं। न सिर्फ फिल्में, बल्कि अपने टीवी शो और विज्ञापनों से भी वह खूब पैसा कमाते हैं। अब उनकी सालाना कमाई में एक नया जरिया जुड़ गया है।
नई जानकारी के अनुसार, अमिताभ ने 4 व्यावसायिक दफ्तारों को किराए पर दे दिया है। अमिताभ ने इन्हें इसी साल खरीदा था।
इनके किराए की रकम चर्चा का विषय बनी हुई है।
खबर
वॉर्नर म्यूजिक कंपनी ने अमिताभ से लिए ऑफिस
ई टाइम्स की खबर के अनुसार, अमिताभ ने मुंबई में अपने 4 नए दफ्तर वॉर्नर म्यूजिक कंपनी को किराए पर दे दिए हैं। इस आलीशान ऑफिस स्पेस के लिए म्यूजिक कंपनी उन्हें सालाना 2 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
यह ऑफिस भव्य लोटस सिग्नेचर के 21वें माले पर स्थित है।
रिपोर्ट के अनुसार, आसपास कई प्रमुख ऑफिस होने के कारण इस लोकेशन से कंपनी अपनी व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन बेहतर तरीके से कर सकेगी।
अन्य ऑफिस
इसी इमारत में हैं इन हस्तियों के दफ्तर
वॉर्नर म्यूजिक कंपनी द्वारा लिए गए ऑफिस के बगल में निर्माता साजिद नाडियाडवाला का ऑफिस है।
कई बड़ी हस्तियों के ऑफिस इसी इमारत में स्थित हैं। मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और काजोल के ऑफिस इसी इमारत में मौजूद हैं।
वॉर्नर म्यूजिक कंपनी ने इसे 5 सालों के लिए लीज पर लिया है। खबरों की मानें तो अमिताभ ने अगस्त, 2023 में 10,000 वर्ग फीट के 4 दफ्तर खरीदे थे। एक दफ्तर की कीमत 7.18 करोड़ रुपये है।
प्रतीक्षा
बेटी श्वेता को अपना बंगला देने के लिए सुर्खियों में थे अभिनेता
पिछले महीने अमिताभ अपने बंगले प्रतीक्षा को लेकर चर्चा में थे। उन्होंने इस बंगले को अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया है। खबरों के अनुसार, अमिताभ और जया बच्चन ने दिवाली से पहले श्वेता को यह आलीशान बंगला भेंट किया था।
इस बंगले में अभिनेता अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन के साथ रहा करते थे।
50.63 करोड़ की कीमत वाले इस बंगले में ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी।
ISPL
ISPL में मुंबई टीम के बने मालिक
फिल्मों के साथ ही अमिताभ अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के कारण भी चर्चा में रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम को खरीदा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का आगाज हो रहा है। यह एक टी-10 टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीम होगी।