अगली खबर

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को साउदी अरब में मिला बड़ा सम्मान, देखें वीडियो
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 26, 2023
01:58 pm
क्या है खबर?
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन छह दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।
हाल ही में सऊदी अरब ने उन्हें 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया। यह पुरस्कार फिल्म उद्योग में आजीवन व्यापक योगदान पर आधारित है।
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर इस खबर की पुष्टि की, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह उन्होंने पिछले कई दशकों में सिनेमा में अपना योगदान दिया है।
अमिताभ
अमिताभ ने कही ये बात
सामने आए वीडियो में अमिताभ की कई फिल्मों की झलक दिख रही है और वह स्पीच देते नजर आ रहे हैं।
वीडिया साझा करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'आपके प्यार और सम्मान के लिए मैं आपका तहे दिल से आभारी हूं।'
बता दें, इस बार सिनेमा, संगीत, रंगमंच और सामाजिक क्षेत्र के करीब 200 कलाकारों में से 20 लोगों को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' के लिए चुना गया था।