अमिताभ बच्चन ने बांधे अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल, बोले- आप पर गर्व है बेटा
क्या है खबर?
महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी आगामी फिल्म के बारे में बताते रहते हैं।
अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की बातें साझा करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ट्वीट कर अभिषेक बच्चन के तारीफों के पुल बांधे हैं।
दरअसल, अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर ने प्रो कबड्डी 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं, ऐसे में अमिताभ ने भी उनके लिए खास संदेश लिखा है।
ट्वीट
आप पर गर्व है - अमिताभ बच्चन
अभिनेता ने ट्वीट कर टीम की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे 'पक्षपातपूर्ण आलोचना' के बावजूद अभिषेक चुपचाप बस अपना काम करते रहे।
अमिताभ ने लिखा, 'चैंपियंस। जयपुर पिंक पैंथर्स चैंपियंस। अभिषेक आप एक चैंपियन हैं। आप पक्षपातपूर्ण आलोचना के बीच समर्पण के साथ अपना काम करते रहे .. और जीत गए .. !!! आप पर गर्व है।'
अभिनेता के ट्वीट पर कमेंट करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'हमें आपकी बहुत याद आई पा। पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद!'
रिप्लाई
आप एक चैंपियन हैं अभिषेक - अमिताभ
फिल्म 'धोखा अराउंड द कॉर्नर' के लेखक और निर्देशक कूकी गुलाटी ने भी ट्वीट कर अभिषेक को बधाई दी है।
कूकी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमिताभ ने लिखा, ''अभिषेक, आपने चुपचाप अपने नियत तरीके से काम किया, आपने अपने निश्चय को कभी टूटने नहीं दिया; आपने पक्षपातपूर्ण विचार का खामियाजा भुगता, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन सभी को दिखा दिया। आप एक चैंपियन हैं अभिषेक! और आप हमेशा एक चैंपियन बने रहेंगे।"
ट्वीट
अमिताभ पहले भी कर चुके हैं अभिषेक की तारीफ
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ ने अभिषेक की तारीफ की है, इससे पहले भी अभिनेता अपने बेटे की प्रशंसा कर चुके हैं।
दरअसल, जब फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब अमिताभ ने अभिषेक की प्रशंसा की थी।
अमिताभ ने लिखा था, 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे।' - हरिवंश राय बच्चन। अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो बस कह दिया तो कह दिया।'
तस्वीरें
वायरल हुईं कबड्डी लीग की तस्वीरें
बता दें कि अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
इस दौरान अभिषेक के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं।
टीम के जीतने पर अभिषेक भावुक हो गए और उन्होंने ऐश्वर्या व आराध्या को गले लगा लिया। इसके साथ ही डांस भी किया।
बता दें कि अब कार्यक्रम की तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।