अमिताभ बच्चन ने कैसे एक ही दम छोड़ दी शराब? बताया कब मिला सबक
अमिताभ बच्चन पिछले महीने फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। हालांकि, कुछ दिन घर पर आराम करने के बाद वह काम पर लौट आए थे। उन्होंने पिछले दिनों अपने ब्लॉग पर यह जानकारी दी थी, जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली थी। अमिताभ अपने ब्लाग में अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शराब और सिगरेट को लेकर एक खुलासा किया।
कॉलेज की प्रयोगशाला में जाकर पी शराब- अमिताभ
अमिताभ ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान वह शराब पीने के लिए अपने दोस्तों के साथ विज्ञान की प्रयोगशाला में जमा हुए, जिसके बाद वह बहुत बीमार पड़ गए। इस घटना के बाद उन्हें बेहद कम उम्र में जिंदगी का एक बड़ा सबक सीखने को मिला। इसके बाद उन्होंने शराब को हाथ नहीं लगाया। अमिताभ के मुताबिक, सिगरेट भी उन्होंने अचानक ही छोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि सिगरेट को होठों पर रगड़ने से इसकी लत छूट जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ की जिंदगी में एक दौर ऐसा था, जब वह एक दिन में 100 सिगरेट पी लेते थे। यह उस समय की बात है, जब वह कोलकाता में नौकरी करते थे। हालांकि, मुंबई आने के बाद उन्होंने इससे दूरी बना ली।
ठीक नहीं होने के बावजूद विज्ञापन की शूटिंग करने निकले अमिताभ
अमिताभ के एक करीबी दोस्त ने मीडिया को हाल ही में बताया कि करीब एक हफ्ते पहले डॉक्टर की सलाह के खिलाफ जाकर अभिनेता ने एक विज्ञापन शूट किया। चोट लगने के बाद वह पहली बार शूटिंग के लिए घर से बाहर निकले थे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने विज्ञापन शूट करने का कमिटमेंट किया था। चोट लगने की वजह से शूट में देरी हो गई थी, इसलिए अमिताभ ने ठीक न होने के बावजूद भी शूटिंग की।
जल्द से जल्द ठीक होना चाहते हैं अमिताभ
दोस्त ने बताया कि अमिताभ जल्द से जल्द ठीक होना चाहते हैं, लेकिन उनकी हालत में सुधार धीरे-धीरे हो रहा है। ऐसे में उन्हें ज्यादा चलने-फिरने और जोखिम लेने से बचना चाहिए। दोस्त के मुताबिक, जहां तक नियमित रूप से शूटिंग शुरू करने की बात है तो उसमें अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। अमिताभ 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर एक्शन सीन करते वक्त चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में काफी चोट आई और मांसपेशियां फट गई थीं।
अमिताभ की ये फिल्में भी हैं कतार में
अमिताभ हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपत' का हिस्सा हैं। अमिताभ निर्देशक आर बाल्की की अगली फिल्म 'घूमर' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 84' साइन की थी, जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता करने वाले हैं। 'खाकी 2, 'बटरफ्लाई' और 'द उमेश क्रॉनिकल्स' जैसी फिल्में भी अमिताभ के खाते से जुड़ी हैं।