अमिताभ बच्चन का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, बोले- ठोक दो सा** को
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले ही दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से ही वह नानावती हॉस्पिटल में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। हालांकि, उनकी हालत अब बेहतर है, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है।
ऐसे में फैंस लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी जो उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब अमिताभ ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
गुस्सा
तुम्हें नहीं पता कि तुम्हारे पिता कौन हैं- अमिताभ बच्चन
दरअसल, हाल ही में एक ट्रोलर ने कहा था, 'मेरी इच्छा है कि आप कोरोना से मर जाएं।'
इसकी जानकारी खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दी है। इसे देखने के बाद अब इस यूजर पर अमिताभ का गुस्सा फूट पड़ा है।
उन्होंने इसका जवाब देते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, 'मिस्टर गुमनाम, तुमने अपने पिता का नाम नहीं लिखा, क्योंकि तुम्हें पता ही नहीं है कि तुम्हारे पिता कौन हैं।'
जवाब
अमिताभ बच्चन के नाम की वजह से नोटिस हुआ कमेंट- अमिताभ
अमिताभ ने आगे लिखा, 'यहां दो चीजे हो सकती हैं, या तो मैं जिंदा रहूंगा या मर जाऊंगा। अगर मैं मर गया तो तुम एक सेलिब्रिटी के नाम पर अपनी भड़ास निकालने और निंदा करने जैसे बकवास काम नहीं कर पाओगे।'
बिग बी ने आगे लिखा, 'दया आती है, तुम्हारे कमेंट को सिर्फ इसलिए नोटिस किया गया क्योंकि तुमने अमिताभ बच्चन के लिए बुरा लिखा है। जो लंबे वक्त तक नहीं रहेगा।'
फॉलोअर्स
नौ करोड़ फॉलोअर्स का झेलना पड़ेगा गुस्सा- अमिताभ
77 वर्षीय महानायक ने आगे लिखा, 'अगर भगवान की कृपा से मैं बच गया तो तुम्हें गुस्से का तुफान झेलना पड़ेगा। ना सिर्फ मेरी ओर से, बल्कि मेरे नौ करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स की ओर से भी।'
उन्होंने लिखा, 'वह दुनियाभर में हैं। पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक यह सिर्फ इस पेज की EF नहीं है। ये विस्तारित परिवार पलक झपकते ही विनाशकारी परिवार में बदल जाएगा।'
पहली बार
पहली बार अमिताभ ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
अमिताभ ने आगे लिखा, 'मुझे सिर्फ इतना ही कहना है ठोक दो सा** को।'
उन्होंने आखिर में लिखा, 'तुम अपनी इस आग में ही जल जाओगे।'
बता दें कि, यह पहला मौका है जब अमिताभ ने किसी ट्रोलर को इस कदर जोरदार फटकार लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा है। इसे पहले वह हमेशा सिर्फ अपने चाहने वालों की ओर से मिलने वाली शुभकामनाओं और प्यार पर ही उन्हें धन्यवाद देते आए हैं।
कोरोना पॉजिटिव
11 जुलाई से नानावती अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हीं के साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन की इस महामारी से संक्रमित पाए गए।
जबकि अगले ही दिन ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। हालांकि, पांच दिनों तक घर में क्वारंटीन रहने के बाद इन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अब ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है और दोनों वापिस घर लौट चुकी हैं।