
टाउते तूफान से अमिताभ बच्चन के ऑफिस को हुआ भारी नुकसान, बनी बाढ़ जैसी स्थिति
क्या है खबर?
बीते कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान टाउते ने देश के तटीय इलाकों में तबाही मचा रखी है। अरब सागर से अपने साथ भारी बारिश और हवाएं लेकर आया यह तूफान सोमवार को मुंबई पहुंचा।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनका ऑफिस 'जनक' भी इसकी चपेट में आ गया और इसमें बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस अनुभव को साझा किया है। आइए जानते हैं कि अमिताभ ने क्या कुछ लिखा।
जानकारी
कर्मचारियों के लिए बने शेल्टर टूटे- अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'चक्रवात के बीच एक भयानक सन्नाटा है। पूरे दिन तेज हवा और तेज बारिश... पेड़ गिरे, हर जगह लीकेज, संवेदनशील 'जनक' ऑफिस में बाढ़।'
उन्होंने लिखा, 'भारी मॉनसून की बारिश के लिए लगाए प्लास्टिक कवर शीट भी फट गईं, लेकिन लड़ाई की भावना बरकरार है। सभी तैयार हैं, बाहर निकलना, मरम्मत करना, भीगने वाली स्थिति में भी काम जारी है।'
मदद
राहत कार्य में जुटे लोगों को अमिताभ ने अपनी अलमारी से दिए कपड़े
अमिताभ ने लिखा, 'ऐसी परिस्थितियों में स्टाफ के लोग कमाल कर रहे हैं। उनके कपड़ों से पानी टपक रहा है, लेकिन उनका काम जारी है। इस संघर्ष में उनके कपड़े बदलवाना जरूरी था।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने अपनी अलमारी से कपड़े निकालकर उन्हें दिए। अब वे गर्व से जयपुर पिंक पैंथर समर्थकों के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।'
बता दें कि यहां अमिताभ अपनी और बेटे अभिषेक की कबड्डी टीम पिंक पैंथर के टी-शर्ट कलेक्शन की बात कर रहे हैं।
अनुरोध
अमिताभ ने लोगों से की थी सुरक्षित रहने की अपील
देश के कई राज्यों में टाउते को लेकर हाल ही में अलर्ट जारी किया गया था। इसी के चलते 16 मई को अमिताभ ने अपने फैंस और लोगों से टाउते तूफान से सावधान रहने और अपना ख्याल रखने की अपील की थी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'चक्रवाती तूफान टाउते का प्रभाव शुरू हो गया है। मुंबई में बारिश हो रही है। कृपया अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें। हमेशा की तरह प्रार्थना करें। सभी के लिए दुआएं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अमिताभ का ट्वीट
T 3905 - The effects of the #CycloneTauktae have begun .. rains in Mumbai .. please be safe and protected .. prayers as ever 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 15, 2021
खतरा
इस साल भारत के तट से टकराने वाला पहला चक्रवाती तूफान है टाउते
टाउते इस साल भारत के तट से टकराने वाला पहला चक्रवाती तूफान है। इसे म्यांमार ने टाउते नाम दिया है। स्थानीय भाषा में इसका मतलब छिपकली होता है।
बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के साथ-साथ वायुसेना और नौसेना की टीमें भी लगी हुई हैं। NDRF की 100 से अधिक टीमें तैनात हैं, जिनमें से 50 से अधिक टीमें अकेले गुजरात में हैं।
मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बैठक भी कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट
इन दिनों कहां व्यस्त हैं अमिताभ?
काम के मोर्च की बात करें तो अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में व्यस्त हैं। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में वह हर दिन एक सवाल दर्शकों के लिए दे रहे हैं जिसका सही जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल सकता है।
अमिताभ जल्द ही फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड', 'द इंटर्न' और 'आंखें 2' भी अमिताभ की आगामी फिल्मों में शुमार हैं।