KBC के सेट पर कटी अमिताभ बच्चन के पैर की नस, ले जाना पड़ा अस्पताल
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी ऊर्जा और जज्बे में जरा भी कमी नहीं आई है। बड़े पर्दे पर तो वह रह-रहकर दस्तक दे ही रहे हैं, अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से वह छोटे पर्दे पर भी लगातार बने हुए हैं। रविवार को अमिताभ ने शो के सेट पर हुई एक दुर्घटना के बारे में बताया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
अमिताभ के बाएं पैर में लगी चोट, खून रोकने के लिए लगे टांके
रविवार को अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि हाल ही में उन्हें KBC के सेट से अस्पताल जाना पड़ा। सेट पर एक धातु से उनके बाएं पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई। यह चोट इतनी गहरी थी कि उनकी नस कट गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। खून रोकने के लिए अमिताभ के पैर में टांके लगाने पड़े। बिग बी ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि अब वह ठीक हैं।
डॉक्टरों ने दी है ज्यादा न चलने की सलाह
अमिताभ ने बताया कि डॉक्टरों ने सलाह दी है कि उन्हें पैर पर ज्यादा जोर नहीं देना है। उन्हें ट्रेडमिल पर भी चलने की कोशिश नहीं करनी है। डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा देर खड़े रहने या चलने से मना किया है। बता दें कि कुछ समय पहले अमिताभ दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद उन्हें कई दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था। स्वस्थ होते ही उन्होंने KBC की शूटिंग फिर शुरू कर दी थी।
KBC का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं अमिताभ
अमिताभ बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक शानदार होस्ट भी हैं। वह चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13 सीजन होस्ट कर चुके हैं। इस शो के जरिए वह दो दशक से ज्यादा समय से टीवी पर मौजूद हैं। उनके अंदाज में 'देवियों और सज्जनों' की घर-घर में नकल की जाती है। शो में तनाव से भरे प्रतिभागियों और उनकी इमोशनल कहानियों और हंसी-मजाक से वह खुद को जिस तरह खुद को जोड़ते हैं, उसके दशकों से दर्शक कायल हैं।
बड़े पर्दे पर लगातार बने हुए हैं अमिताभ
अमिताभ सितंबर में आई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आए थे। इस फिल्म में वह अस्त्रों की मायावी दुनिया के गुरु बने थे। इसके बाद अक्टूबर में उनकी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हुई। फिल्म में अमिताभ के अभिनय ने सभी को बांधकर रखा। अब नवंबर में अमिताभ सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अपने बुजुर्ग दोस्तों के साथ एवरेस्ट फतह करते नजर आएंगे। इसके अलावा वह प्रभास की फिल्म 'K-प्रोजेक्ट' का भी हिस्सा हैं।