
इस मामले में बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटीज को पछाड़ कर सबसे आगे निकले बिग बी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने साल 2018-19 की अवधि के लिए 70 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा है। इस बात का खुलासा अमिताभ के प्रवक्ता ने खुद किया है।
बता दें कि इसके पहले बिग बी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2,084 किसानों का ऋण भी अदा किया है।
उन्होंने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी।
फिल्मी
76 साल की उम्र में लगातार कर रहे काम
बिग बी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा है कि अमिताभ, 'मिस्टर बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये कर के रूप में अदा किए हैं'।
ये बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की तरफ से इस पीरियड में भरा गया सबसे अधिक टैक्स है।
76 साल की उम्र में अमिताभ आज भी लगातार काम कर रहे हैं और फिल्म स्टार के रूप में सबसे अधिक ब्रांड एंडोर्समेन्ट करने वालों में हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'जलसा' के बाहर लोगों का अभिनंदन करते अमिताभ बच्चन
फिल्म
मार्च में रिलीज़ हुई थी अमिताभ की 'बदला'
अमिताभ की आखिरी रिलीज फिल्म 'बदला' थी। मार्च में रिलीज़ हुई 'बदला', एक सस्पेंस थ्रिलर थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।
इसमें अमिताभ के साथ अमृता सिंह, मानव कौल और तनवीर घानी अहम किरदारों में थे।
बता दें कि 'बदला' 2017 में आई स्पेनिश फिल्म 'एन इनविजिबल गेस्ट' का बॉलीवुड रीमेक है।
अभिनय
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नज़र
वहीं, अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाले हैं।
'ब्रह्मास्त्र' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है जबकि करण जौहर, 'ब्रह्मास्त्र' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अमिताभ के अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी प्रमुख किरदारों में होंगे।
इसके अलवा बिग बी तमिल सिनेमा में भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
'ब्रह्मास्त्र' का एनिमेटेड लुक
From the lens of the director himself, get ready to enter the world of #Brahmastra and welcome #AyanMukerji to the world of #Instagram too! https://t.co/E82znteS9h pic.twitter.com/Ag9k0WPHE3
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 4, 2019