Page Loader
बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ ने 14 मिनट के सीन को एक टेक में किया पूरा, रचा इतिहास

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ ने 14 मिनट के सीन को एक टेक में किया पूरा, रचा इतिहास

Jun 19, 2019
05:15 pm

क्या है खबर?

ऐसे ही कोई बॉलीवुड का शहंशाह नहीं हो जाता, अमिताभ बच्चन ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें सदी का महानायक क्यों कहा जाता है। अमिताभ लगभग चार दशक से अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर उनकी स्टाइल तक के दर्शक मुरीद हैं। वहीं, अमिताभ ने एक बार फिर ऐसा कमाल किया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

कमाल

बिग बी ने 14 मिनट का सीन बिना टेक लिए किया पूरा

दरअसल, बिग बी ने 14 मिनट का एक सीन एक शॉट में कर द‍िया। इसके लिए उन्होंने एक भी रीटेक नहीं लिया। अमिताभ को देखकर शूट‍िंग सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए। जैसे ही ये सीन खत्म हुआ पूरा सेट ताल‍ियों से गूंज उठा। अमिताभ का यह राज फिल्म के साउंड ड‍िजानर रसेल पोकटी के ट्वीट से खुला। रसेल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से साझा की।

सोशल मीडिया

रसेल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

ऑस्कर व‍िनर रसेल ने 16 जून को ट्वीट करते हुए ल‍िखा था, "आज अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में एक और इत‍िहास रच द‍िया। 'चेहरे' के पहले शेड्यूल के आखिरी 14 मिनट के लंबे शॉट को उन्होंने एक बार में कर दिया।" रसेल ने आगे लिखा, "पूरा सेट उन्हें देखता रह गया और ताल‍ियां बजाने लगा। ड‍ियर सर, बेशक आप पूरी दुन‍िया में बेस्ट हैं।" रसेल के इस ट्वीट पर बिग बी ने रिप्लाई भी किया है।

बयान

आप मुझे कहीं ज्यादा क्रेडिट दे रहे हैं रसेल- बिग बी

रसेल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए हुए बिग बी ने लिखा, "रसेल आप मुझे कहीं ज्यादा ही क्रेड‍िट दे रहे हैं। इतना तो मैं ड‍िजर्व भी नहीं करता हूं।" वैसे, बिना टेक लिए इतने लंबे शॉट को पूरा करना यकीनन बड़ी बात है।

ट्विटर पोस्ट

रसेल के ट्वीट पर बिग बी का रिप्लाई

फिल्म

'चेहरे' की शूटिंग में बिजी हैं बिग बी

बता दें अमिताभ इन द‍िनों फिल्म 'चेहरे' की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं। फिल्म में उनका लुक काफी अलग है। फिल्म का डायरेक्शन आनंद पंड‍ित कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ कृत‍ि खरबंदा, इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा मंगलवार से अमिताभ ने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

'चेहरे' में अमिताभ का लुक