Page Loader
अमिताभ बच्चन ने प्रवासियों को घर भेजने के लिए बुक की फ्लाइट्स

अमिताभ बच्चन ने प्रवासियों को घर भेजने के लिए बुक की फ्लाइट्स

Jun 10, 2020
04:18 pm

क्या है खबर?

कोरोना संकट में इस समय ज्यादातर लोगों ने खुद को घर में बंद कर लिया है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस मुश्किल समय में अपने परिवारों से दूर हैं। हालांकि, इस दौरान बॉलीवुड हस्तियां जरूरतमंद लोगों के लिए एक मसीहा के रूप में उभरकर आगे आई हैं। सोनू सूद के बाद अब इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी प्रवासियों को वापिस उनके परिवार के पास पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा ली है।

जिम्मेदारी

500 प्रवासियों को फ्लाइट से भे रहे हैं घर

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बिना कोई ऐलान किए जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने अब 500 प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए तीन फ्लाइट्स का इंतजाम भी करवाया है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रवासियों को वाराणसी भेजने के लिए बिग बी ने तीन चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की है। इस काम की देखरेख उनकी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अमिताभ इस काम का प्रचार नहीं करना चाहते।

पहली योजना

पहले ट्रेन से भेजने की थी योजना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट बुक करवाई है। इनमें से एक फ्लाइट आज सुबह 6 बजे रवाना कर दी गई है। जिसमें 180 मजदूर प्रवासी मौजूद थे। अन्य दो फ्लाइट्स भी आज ही रवाना होने वाली है। कहा जा रहा कि पहले सभी प्रवासियों को ट्रेन से भेजने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन ट्रेन की व्यवस्था न हो पाने के कारण अमिताभ ने सभी प्रवासियों को फ्लाइट से घर भेजने का फैसला किया।

जानकारी

अन्य राज्यों के प्रवासियों को भी घर भेजेंगे बिग बी

खबरों की माने तो अब कहा जा रहा है कि अमिताभ जल्द ही पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू और अन्य राज्यों के मजदूर प्रवासियों को भी उनके घर भेजने के लिए उनकी एयर टिकट का प्रबंध करेंगे।

बस सर्विस

10 बसों से प्रवासियों को घर भेज चुके हैं बिग बी

इससे पहले अमिताभ बसों के जरिए भी प्रवासियों को उत्तर प्रदेश उनके घर भेज चुके हैं। उन्होंने 29 मई को महीम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर 10 बसें हाजी अली से रवाना करवाई थीं। इन बसों से उत्तर प्रदेश के लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर और भदोई जैसे जिलों में रहने वाले लगभग 250 मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया था। इन बसों में मजदूरों के खाने-पीने और मेडिकल किट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध थी।

मदद

ये सितारे भी प्रवासियों की मदद के लिए आए आगे

सबसे पहले सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके घर भेजना शुरु किया था। वह अब तक झारखंड, कर्नाटक और उत्त प्रदेश के कई इलाकों में रहने वाले हजारों प्रवासियों को उनके घर भेज चुके हैं। वह प्रवासियों के लिए ट्रेन, बसें और दो विमान भी उपलब्ध करवा चुके हैं। वहीं स्वरा भास्कर भी दिल्ली में फंसे प्रवासियों को बिहार और उत्तर प्रदेश भेजने में मदद कर रही हैं। अभिनेता प्रकाश झा ने भी प्रवासियों के प्रति ये जिम्मेदारी उठाई है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों वह शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह सिनेमाघरों में रिलीज होने की बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है। फिल्म 12 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा उन्हें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरा', 'झुंड' और 'तेरा यार हूं मैं' भी देखा जाने वाला है।