जब सितारों ने अपने को-स्टार्स की वजह से ठुकरा दीं बड़ी फिल्में
बॉलीवुड में अक्सर सितारों की जोड़ियां बनती और बिगड़ती रहती हैं। दरअसल, यहां हम पर्दे की जोड़ी की बात करें हैं। मेकर्स हमेशा नई जोड़ियों को पर्दे पर पेश करने की कोशिशें करते रहते हैं। हालांकि, कई सितारे ऐसे भी हैं जो अपने को-स्टार का नाम सुनते ही फिल्मों से किनारा कर लेते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ सितारों की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने को-स्टार की वजह से फिल्मों को लात मार दी।
ऐश्वर्या राय बच्चन और इमरान हाशमी
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कई सितारे खुलकर बात करने की वजह से विवादों में फंस चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम इमरान हाशमी का भी है। उन्होंने शो में एक सवाल के जवाब में ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह डाला था। इसके बाद जब ऐश्वर्या को फिल्म 'बादशाहों' ऑफर हुई और उन्हें पता चला कि इसमें उनके को-स्टार इमरान होंगे तो उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।
करीना कपूर खान और अमिताभ बच्चन
फिल्म 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली, अमिताभ और करीना को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जब बिग बी को पता चला कि उनकी को-स्टार करीना हैं तो वह फिल्म से हट गए। हालांकि, भंसाली के पास फिल्म के लिए अमिताभ से अच्छा विकल्प नहीं था तो उन्होंने करीना की जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया। कहते हैं कि अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई टूटने की वजह से बिग बी करीना के साथ काम नहीं करना चाहते थे।
सोनाक्षी सिन्हा और रणबीर कपूर
रणबीर कपूर को सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक कॉमेडी फिल्म का ऑफर दिया गया था। रणबीर को जब पता चला कि इसमें उनकी को-स्टार सोनाक्षी हैं तो उन्होंने इसमें यह कहते हुए काम करने से मना कर दिया कि वह उनके सामने बहुत यंग लगेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है कि उस समय रणबीर को दूसरी अभिनेत्री कास्ट करने के बारे में भी पूछा गया था। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया और वह खुद फिल्म से अलग हो गए।
करीना कपूर खान और इमरान हाशमी
इमरान ने इंडस्ट्री में अपनी इमेज सीरियल किसर के तौर पर बना रखी है, ऐसे में कई अभिनेत्रियां उनके साथ काम करने में सहज नहीं हो पाती। करीना को भी इमरान के साथ करण जौहर की फिल्म 'बदतमीज दिल' ऑफर हुई थी। उन्होंने इसके लिए हांमी भी भर दी। लेकिन फिल्म में उनके और इमरान के बीच लिप-लॉक सीन की वजह से वह असजह हो गईं और उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।
रणवीर सिंह कटरीना कैफ
फिल्म 'बार बार देखो' के लिए मेकर्स ने पहले रणवीर सिंह को कटरीना के अपोजिट कास्ट किया था। हालांकि, कटरीना का नाम सुनते ही रणवीर ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। दरअसल, कहा जाता है कि रणवीर किसी भी वजह से दीपिका पादुकोण को नाराज नहीं करना चाहते थे। खैर, इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि कटरीना और दीपिका में हमेशा 36 का आंकड़ा रहा है।