
अमित त्रिवेदी का खुलासा, कॉपी समझ 'काई पो चे' की एल्बम पहले हो गई थी खारिज
क्या है खबर?
अमित त्रिवेदी बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार और गायक हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में अपना संगीत दिया है।
2013 में आई निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' के संगीतकार भी अमित ही थी, लेकिन अब उन्होंने फिल्म के एल्बम से जुड़ा एक खुलासा किया है।
दरअसल, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध अभिनीत इस फिल्म के लिए उनके संगीत को कॉपी समझकर पहली बार में निर्देशक ने अस्वीकार कर दिया था।
बयान
अभिषेक के साथ पहली बार काम कर रहे थे अमित
द म्यूजिक पॉडकास्ट से बातचीत में अमित ने बताया कि 'काई पो चे' में वह पहली बार निर्देशक अभिषेक के साथ काम कर रहे थे। ऐसे में दोनों को एक-दूसरे के काम के तरीके को समझने में समय लगा।
उन्होंने बताया कि अभिषेक इससे पहले 'रॉक ऑन' में शंकर-एहसान-लॉय के साथ काम कर चुके थे, लेकिन वे दोनों एक-दूसरे की प्रक्रिया नहीं जानते थे।
ऐसे में जब अमित ने एक हफ्ते में एल्बम तैयार की तो निर्देशक हैरान रह गए।
संगीत
3-4 दिन में ही बना दिए थे फिल्म के गाने
अमित कहते हैं, "जब अभिषेक स्टूडियो में आए तो उन्होंने कहानी सुनाई, मुझे उनकी ऊर्जा पसंद आई। उनकी कहानी सुनकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया और जब आप पूरी तरह से प्रेरित हो जाते हैं तो चीजें भी साथ देती हैं। ऐसे में मैंने 3-4 दिन में गाने बना लिए।"
अमित फिल्म के लिए 'मांजा', 'शुभारंभ', 'मीठी बोलिया' तैयार कर चुके थे और एक हफ्ते से भी कम समय में उन्होंने निर्देशक को फोन करके एल्बम तैयार होने की जानकारी दी।
हैरानी
निर्देशक को नहीं था जल्दी गाना बनने का यकीन
अमित ने कहा, "UTV निर्माता मनीष ने मुझसे कहा कि अभिषेक सोचते हैं कि तू गाने चिपका के दे रहा है और मैं सोच रहा था कि चिपकाना क्या होता है? मैंने उनसे कहा कि मुझे बढ़िया विवरण और कहानी अच्छी थी तो मैंने प्रेरित होकर जल्दी से काम कर दिया।"
हालांकि, निर्देशक को लग रहा था कि संगीतकार ने गानों को बनाने में लिए कोई मेहनत नहीं की और वह कुछ समय लेकर अच्छा गाना बना सकते थे।
सीख
3 दिन बाद राजी हुए निर्देशक तो संगीतकार को मिला सबक
अमित ने निर्देशक को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनके, मनीष और अभिषेक के बीच एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गई।
हालांकि, 3 दिन बाद अभिषेक ने अमित ने फोन करके कहा कि वह गाने गुनगुनाना बंद नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद यह फिल्म का हिस्सा बने।
अमित का कहना है कि इस अनुभव ने उन्हें बहुत बड़ा सिखाया है। अब गाना चाहे 1 दिन में तैयार हो जाए पर वह एक महीने तक फोन नहीं करते।