वेब सीरीज 'जिद' की रिलीज डेट का ऐलान, आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे अमित साध
क्या है खबर?
अमित साध काफी समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'जिद' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज की कहानी आर्मी जवानों के इर्द-गिर्द है, जो दिखाती है कि वह कैसे मुश्किलों का सामना करके जीत हासिल की जाती है।
कुछ वक्त पहले ही इस सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही दर्शकों में इसके लिए उत्सुकता बढ़ गई।
अब अमित ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
रिलीज डेट
22 जनवरी को रिलीज हो रही है 'जिद'
अमित साध ने ट्विटर पर वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जीत भी उन्हीं लोगों का इंतजार करती है जिनमें संघर्ष का सामना करने की जिद होती है।'
इस पोस्टर में अमित को आर्मी की यूनिफॉर्म पहने हाथ में राइफल थामे देखा जा रहा है। जबकि इसी में व्हील चेयर पर भी एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है।
अमित ने बताया 'जिद' का प्रीमियर 22 जनवरी, 2021 को ZEE5 पर किया जाने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
अमित साध ने ट्विटर पर किया ऐलान
Victory awaits those who have the #Zidd to withstand the struggle#JeetKiZidd #Zidd premieres 22nd January @ZEE5Premium @_Amrita_Puri @freshlimefilms @boneykapoor @BayViewProjOffl @akash77 @JoyArunava @sushant_says @AlyGoni @vish2vish pic.twitter.com/8N2OZ5JWof
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) November 25, 2020
जानकारी
कारगिल युद्ध के हीरो मेजर दिपेंद्र सिंह सेंगर पर आधारित है कहानी
'जिद' की कहानी के बारे में बात करें तो यह कारगिल युद्ध के हीरो मेजर दिपेंद्र सिंह सेंगर की असल जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
डेब्यू
बोनी कपूर कर रहे हैं डिजिटल डेब्यू
गौरतलब है कि इस सीरीज से बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर भी डिजिटल दुनिया में रख रहे हैं।
विशाल मंगलोरकर के निर्देशन में बन रही इस सीरीज को बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। उनके साथ अरुनवा जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला भी इस सीरीज के साथ को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं।
'जिद' में अमित साध के अलावा सुशांत सिंह और अमृता पुरी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
किरदार
पहले भी आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिख चुके हैं अमित
अमित ने अपनी इस सीरीज को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने कहा, "2020 में दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया। उसी एनर्जी के साथ मैं 'जिद' का हिस्सा बना। इसमें मेरा किरदार बहुत अलग है। मेरे यह काफी कठिन प्रोजेक्ट रहा।"
बता दें कि अमित को इससे पहले फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और वेब सीरीज 'अवरोध' में भी एक आर्मी जवान का किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।