
आमिर अली के लिए बोल्ड सीन देना जरूरी नहीं, OTT की बढ़ती लोकप्रियता से खुश अभिनेता
क्या है खबर?
एक दशक से ज्यादा समय तक टीवी पर राज करने के बाद अभिनेता आमिर अली ने अब OTT की दुनिया पर राज करने के लिए कमर कस चुके हं।
हाल ही में आमिर को हंसल मेहता की वेब सीरीज 'लुटेरे' में एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाने के लिए सभी से सराहना मिली है।
इस बीच उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 'लुटेरे' करने के लिए हामी क्यों भरी और क्या उन्हें लगता है OTT पर बोल्ड सीन देना जरूरी है।
वजह
क्यों भरी आमिर ने 'लुटेरे' के लिए हामी?
फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में आमिर ने बताया कि किस वजह से उन्होंने 'लुटेरे' के लिए हां कहा।
वह बोले, "इसमें हंसल सर हैं। स्क्रिप्ट कुछ ऐसी थी, जो मैंने कभी नहीं सुनी थी। मैंने इस विचार पर आधारित कई अंतर्राष्ट्रीय शो देखे हैं, लेकिन वे जो कर रहे थे वह एक बिल्कुल अलग दृष्टिकोण था। इसके साथ ही मेरे हामी भरने की वजह इसके निर्माता भी थे क्योंकि मुझे पता था वो अच्छा करेंगे।"
तारीफ
आमिर ने की OTT की तरीफ
OTT की बढ़ती मांग पर विचार साझा करते हुए आमिर ने इसे अब तक हुई सबसे अच्छी चीज बताया।
वह बोले, "मुझे याद है जब मैंने अपना पहले शो 'ब्रेकिंग बैड' देखा था, तब मैं टीवी पर काम कर रहा था, और सोचा, 'यह कुछ ऐसा है जो मैं करना चाहता हूं। मैं यह क्यों नहीं कर रहा हूं? तभी मैंने अपना मन बना लिया था कि मैं इस तरह के शो और कंटेंट का हिस्सा बनना चाहता हूं।"
बोल्ड
बोल्ड सीन पर क्या हैं आमिर के विचार?
आमिर ने टीवी और OTT के बीच अंतर पर बात करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म पर उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलता है।
इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके अनुसार किसी का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोल्ड सीन करने जरूरी नहीं है। वह बोले, "मुझे लगता है ध्यान आकर्षित करने के लिए बोल्ड दृश्यों का होना महत्वपूर्ण नहीं है। अगर यह स्क्रिप्ट की मांग है तो जरूरी है, लेकिन अगर नहीं तो बोल्ड होना बिल्कुल भी आवयश्क नहीं।"
तारीफ
हंसल मेहता ने साथ काम कर खुश हैं आमिर
हंसल जैसे अनुभवी निर्माता के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह फिल्म निर्माता के साथ हमेशा से काम करना चाहते थे।
वह बोले, "मुझे 15 साल बाद उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिला। वह अभी द हंसल बन चुके हैं, जिन्होंने सभी को साबित कर दिया है कि वह कितने अद्भुत कहानीकार हैं।"
'लुटेरे' में रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली मुख्य भूमिका में हैं।
जानकारी
फिल्मों से लेकर टीवी तक काम कर चुके हैं आमिर
अभिनेता के रूप में आमिर ने एकता कपूर के 'कहानी घर घर की' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया। वह 'आई हेट लव स्टोरी', 'अंजान','राख' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं।