सिद्धार्थ ने बताई ट्विटर छोड़ने की वजह, कहा- मुद्दे उठाए पर नहीं मिला किसी का साथ
क्या है खबर?
'रंग दे बसंती' में नजर आए अभिनेता सिद्धार्थ इन दिनों अपनी फिल्म 'टक्कर' की रिलीज में व्यस्त चल रहे हैं। कार्तिक जी कृष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी।
हाल ही में प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने 2022 की शुरुआत में ट्विटर को छोड़ने के फैसला क्यों लिया था।
अभिनेता का कहना है कि वह एक कार्यकर्ता की तरह थे, लेकिन फिर उन्होंने अपनी राय व्यक्त करने के विचार को बदल दिया।
विस्तार
साइना नेहवाल पर ट्वीट करना पड़ा था महंगा
सिद्धार्थ हर मुद्दे पर अपनी राय रखते थे और इसी वजह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता था, लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के लिए ट्वीट करना उन्हें भारी पड़ गया था।
दरअसल, साइना ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर ट्वीट किया था, जिसके जवाब में सिद्धार्थ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
इसके बाद अभिनेता को साइना से माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने ट्विटर से ही दूरी बना ली थी।
बयान
अकेले ही रखता था अपनी राय- सिद्धार्थ
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ का कहना था कि वह मुद्दे उठाते थे पर उन्हें साथ नहीं मिला।
उन्होंने कहा, "कार्यकर्ता एक बहुत ही अजीब शब्द है, लेकिन मैंने हमेशा सच बोला है। एक अभिनेता के रूप में मैं कई सालों से ऐसा कर रहा हूं, लेकिन मेरे पास ऐसा कोई अभिनेता नहीं है जो मेरे साथ है। किसी ने उनसे कभी नहीं पूछा कि वे क्यों नहीं बोल रहे हैं और मैं अकेला क्यों बोल रहा हूं।"
बयान
फिल्म निर्माताओं को देनी थी प्राथमिकता
सिद्धार्थ ने आगे कहा, "मैंने सोचा की मैं ही क्यों बोल रहा हूं? मैं दुनिया में बुराइयों के खिलाफ अकेला नहीं हो सकता। मैं कोई सुपरहीरो नहीं हूं। चाहे एकजुटता में खड़ा होना हो या परेशानी में पड़ना, मैं दोनों ही कर रहा था।"
उन्होंने कहा, "मैं इसका आनंद नहीं ले रहा था और ऐसे कई फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने मुझ पर करोड़ रुपये का निवेश किया था। ऐसे में मुझे उन्हें प्राथमिकता देनी थी।"
बयान
इस सबसे परेशान हो गए थे अभिनेता
सिद्धार्थ ने बताया कि वह इस सबसे थक चुके थे और छुटकारा चाहते थे। ऐसे में उन्होंने खुद को बदला।
उन्होंने कहा, "लोग मेरा परिचय इस तरह कराते थे कि यह वो आदमी है जो सच बोलता है, लेकिन मैं एक अच्छा अभिनेता के रूप में पहचाना जाना चाहता था।"
अभिनेता ने अप्रैल में ही फिल्म उद्योग में अपने दो दशक पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह इस साल में 4 बार सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिद्धार्थ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि वह अदिति राव हैदरी को डेट कर रहे हैं और उन्हें अक्सर साथ भी देखा जाता है। हालांकि, दोनों सितारों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की है।