Page Loader
शाहरुख खान, सलमान खान की फिल्में ठुकराने पर बोलीं अमीषा- मैं पछता नहीं सकती
फिल्में ठुकराने पर बोलीं अमीषा पटेल

शाहरुख खान, सलमान खान की फिल्में ठुकराने पर बोलीं अमीषा- मैं पछता नहीं सकती

Aug 20, 2023
01:31 pm

क्या है खबर?

अमीषा पटेल इन दिनों 'गदर 2' की सफलता से गदगद हैं। फिल्म के प्रचार के लिए वह लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और अपने करियर पर बातचीत कर रही हैं। अमीषा अब तक अपने कामकाज को लेकर कई तरह के विचार सामने रख चुकी हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में ठुकरा दी थीं। वह सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई कलाकारों की फिल्में ठुकरा चुकी हैं।

ठुकराई फिल्में

ये बड़ी फिल्में ठुकरा चुकी हैं अमीषा 

ई टाइम्स से बातचीत में अमीषा ने कई बड़ी फिल्मों के बारे में बताया, जिनके लिए उन्होंने मना कर दिया था। इन फिल्मों में शाहरुख खान की 'चलते-चलते', सलमान की 'तेरे नाम' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' भी ठुकराई थी। अमीषा के मना करने के बाद 'चलते-चलते' रानी मुखर्जी की झोली में गई थी। 'तेरे नाम' में भूमिका चावला नजर आईं थीं और 'मुन्नाभाई' में ग्रेसी सिंह ने काम किया।

बयान 

तारीखों के कारण ठुकराई थी फिल्म

अमीषा ने कहा कि ऐसी कई फिल्में थीं, जिन्हें वह समय न होने के कारण नहीं कर पाई थीं। उन्होंने कहा, "चलते-चलते मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मुन्नाभाई.. तेरे नाम... ऐसी कई फिल्में थीं, जिन्हें मैं तारीखें न होने के कारण नहीं कर पाई। मैंने पहले ही दूसरी फिल्मों के लिए हां कर दी थी और यहां एक ही अमीषा है।" उन्होंने आगे कहा, "इन फिल्मों को मैंने तीराख के कारण ठुकराया था, इसलिए मैं पछता नहीं सकती।"

अन्य फिल्में 

इन फिल्मों में पसंद की गईं अमीषा

2000 के दशक में अमीषा अपनी ग्लैमरस किरदारों के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'हमराज', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'अनकही', 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों में नजर आईं। 'गदर 2' के बाद अब वह थ्रिलर फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' में नजर आएंगी। इसमें अर्जुन रामपाल, डेजी शाह और रोहित राज भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 सितंबर को आएगी।

गदर 2 

सिनेमाघरों में छाई 'गदर 2'

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में छाई हुई है। 80 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर' बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म है, जो 2001 में आई थी। अब 22 साल बाद इसके सीक्वल को भी उतना ही प्यार मिल रहा है। 'गदर 2' की सफलता को देखते हुए 'बॉर्डर 2' का काम भी तेज हो चुका है।