Page Loader
करीना कपूर को 'कहो ना प्यार है' से निकाला गया था- अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने करीना कपूर पर दिया बयान

करीना कपूर को 'कहो ना प्यार है' से निकाला गया था- अमीषा पटेल

Sep 02, 2023
09:44 pm

क्या है खबर?

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' के लिए चर्चा में हैं। 'गदर 2' को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी दीवानगी बनी हुई है। अमीषा ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए पहले करीना कपूर को साइन किया गया था। अब अमीषा ने करीना के बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

पहली फिल्म 

अमीषा को ऐसे मिली थी 'कहो ना प्यार है'

बॉलीवुड बबल से बातचीत में अमीषा ने पहली फिल्म मिलने का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि राकेश रोशन ने उन्हें एक शादी में देखा था। इसके बाद उन्होंने अमीषा के माता-पिता से उन्हें अपने बेटे के साथ लॉन्च करने की इच्छा जाहिर की। अगले दिन उन्होंने अमीषा के परिवार को खाने पर बुलाया और अमीषा को फिल्म का प्रस्ताव दिया। अमीषा के लिए चौंकाने वाली बात यह थी कि अगले 3 दिन में ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू थी।

अनबन

राकेश रोशन और करीना के बीच हुई थी अनबन

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कहो ना प्यार है' के लिए पहले करीना कपूर को लिया गया था। हालांकि, उन्होंने शूटिंग से पहले फिल्म छोड़ दी थी। हालांकि, अमीषा ने कहा कि राकेश रोशन ने उन्हें बताया था कि करीना से फिल्म छोड़ने को कहा गया था। राकेश और करीना के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने करीना को फिल्म से बाहर कर दिया था। इसके बाद वह खुद भी काफी परेशान थे क्योंकि उन्हें नई 'सोनिया' ढूंढनी थी।

मुश्किल

3 दिन में ढूंढी नई अभिनेत्री

नई अभिनेत्री को लेकर राकेश इतना परेशान थे कि वह कई दिन तक सो नहीं पाए। उनकी पत्नी भी इससे काफी चिंतित थीं। 3 दिन में नई अभिनेत्री ढूंढनी थी। यह ऋतिक की डेब्यू फिल्म थी और करोड़ों का सेट तैयार था। इसके बाद ही राकेश ने शादी में अमीषा को देखकर ही उन्हें फिल्म के लिए चुन लिया था। अमीषा ने बताया कि बाद में उन्होंने जब फिल्म साइन कर ली, तब उन्हें ये सारी बातें पता चलीं।

झगड़ा 

करीना और अमीषा के झगड़े ने बटोरीं खूब सुर्खियां

करीना और अमीषा के करियर के शुरुआती दिनों में उनके बीच झगड़े की खूब चर्चा थी। दोनों के बारे में तरह-तरह की खबरें छपती थीं। करीना की पहली फिल्म 'रेफ्यूजी' और अमीषा की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' साथ में ही आई थी। ऐसे में उनकी खूब तुलना भी होती थी। दोनों ही अभिनेत्रियों ने इन खबरों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। कई साल बाद अमीषा ने कहा था कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं था।