
करीना कपूर से अनबन पर अमीषा पटेल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- लोग मुझे उकसाना चाहते थे
क्या है खबर?
अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' के लिए सुर्खियों में हैं। बीते दिनों फिल्म के प्रचार के सिलसिले में उन्होंने कई बयान दिए, जो सुर्खियों में रहे। कुछ बयानों के लिए उनकी खूब आलोचना भी हुई।
अमीषा लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर थीं। 'गदर 2' के जरिए उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की है और दोबारा लाइमलाइट में भी आई हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी और करीना कपूर की कथित लड़ाई पर बात की।
लड़ाई
अमीषा और करीना के झगड़े की सुर्खियां
करीना और अमीषा के करियर के शुरुआती दिनों में उनके बीच झगड़े की खूब चर्चा थी। दोनों के बारे में अखबारों में अक्सर खबरें छपती थीं।
करीना की पहली फिल्म 'रेफ्यूजी' और अमीषा की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' साथ में ही आई थी। ऐसे में उनकी तुलना भी खूब होती थी।
दोनों ही अभिनेत्रियों ने इन खबरों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। कई साल बाद अमीषा ने कहा था कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं था।
प्रतिक्रिया
अमीषा ने कही यह बात
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में अमीषा ने उन खबरों पर अपनी बात कही है।
उन्होंने कहा, "मैं चुप थी, लोग मुझे उकसाना चाहते थे, लेकिन मैंने यह होने नहीं दिया। मैं किसी को नीचा दिखाने में विश्वास नहीं करती। आपको किसी को नीचा दिखाकर ज्यादा काम या ज्यादा प्रतिष्ठा नहीं मिलने वाली है। सिर्फ आपकी किस्मत और मेहनत ही आपको काम दिलाएगी। तो किसी की बुराई क्यों की जाए?"
प्रशंसक
खून से चिट्ठी लिखते थे प्रशंसक
इस इंटरव्यू में अमीषा ने प्रशंसकों द्वारा की गई अजीबो-गरीब हरकतों पर बात की।
उन्होंने बताया कि एक समय उन्हें खून से लिखे हुए प्रेम पत्र मिलते थे। लोग उनके घर तक पहुंच जाते थे और कहते थे कि वे उनसे शादी करना चाहते हैं। वे उनकी तस्वीर से शादी कर चुके हैं और वह उनकी पत्नी हैं।
कुछ साल पहले एक शख्स ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि उसने अपनी सारी संपत्ति अमीषा के नाम कर दी है।
सकीना
'सकीना' का यादगार किरदार निभाया
गदर फिल्म में अमीषा का सकीना का किरदार यादगार है। 2001 में आई इस फिल्म में उन्होंने सकीना की भूमिका निभाई थी। उसका परिवार पाकिस्तान में रहता है और सनी देओल का किरदार तारा सिंह उसे भारत लेकर आता है।
हाल ही में रिलीज हुए 'गदर' के सीक्वल में भी उन्होंने अपने किरदार को आगे बढ़ाया है।
अमीषा 'कहो ना प्यार है' के अलावा 'हमराज', 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।