
अमीषा पटेल हैं गोल्ड मेडलिस्ट, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं 'गदर 2' अभिनेत्री
क्या है खबर?
2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इसने अमीषा पटेल के करियर में चार चांद लगाए हैं।
फिल्म में अमीषा ने 'सकीना' का किरदार निभाया था। अब करीब दो दशक बाद फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है।
फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीषा कितनी पढ़ी लिखी हैं?
अमीषा
अमीषा मे ठुकरा दिया था जॉब ऑफर
अमीषा का जन्म 9 जून, 1975 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन हाई स्कूल से पूरी की है।
इसके बाद अमीषा ने अमेरिका के Tufts विश्वविद्यालय में बायोजैनेटिक इंजीनियरिंग में दाखिला लिया, लेकिन उन्होंने सिर्फ दो साल ही इसकी पढ़ाई की और फिर अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की, जिसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
डिग्री के बाद उन्हें मॉगर्न स्टनले कंपनी की तरफ से नौकरी का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।