अनंत-राधिका की शादी से पहले इन खास लोगों का सामूहिक विवाह कराएगा अंबानी परिवार
पिछले काफी समय से राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। आए दिन अंबानी परिवार के इस खास दिन से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब खबर है कि अंबानी परिवार शादी से पहले वंचित लोगों के लिए एक सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाला है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
वायरल हो रहा शादी का नया कार्ड
सोशल मीडिया पर एक और शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। दरअसल, अंबानी परिवार कई लोगों की शादी आयोजित करा रहा है। यह सामूहिक विवाह आयोजन अंबानी परिवार की तरफ से अनंत और राधिका की शादी से ठीक कुछ दिनों पहले होगा, जिसका आयोजन वंचित लोगों के लिए किया जाएगा। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़े कार्ड में बताया गया है कि वंचित लोगों की शादी का कार्यक्रम अनंत और राधिका की प्री वेडिंग का ही एक हिस्सा है।
यहां देखिए कार्ड
2 जुलाई को होगा सामूहिक विवाह
यह सामूहिक विवाह समारोह महाराष्ट्र के पालघर जिले के स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में 2 जुलाईे, 2024 को शाम साढ़े 4 बजे से रखा गया है। इस दौरान मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी मौजूद रहेंगे। कार्ड में लिखी जानकारी के मुताबिक मुकेश अपने परिवार के साथ इस सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देंगे, वहीं अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुकेश के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी।
पिछले दिनों वायरल हुआ था अनंत-राधिका की शादी के कार्ड का वीडियो
पिछले दिनों राधिका-अनंत की शादी का कार्ड सामने आया था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कार्ड लाल रंग की अलमारी में बारीकी से तैयार किया गया है। इसमें मंदिर को असली चांदी से बनाया गया है और इस पर खूबसूरत नक्काशी भी की गई है। कार्ड के बॉक्स को खोलते ही इसमें हिंदी मंत्र बज रहे हैं। शादी से पहले नीता अंबानी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर भगवान शिव को पहला निमंत्रण दिया है।
3 दिन चलेंगे अनंत-राधिका की शादी के कार्यक्रम
शादी के कार्यक्रम 3 दिन चलेंगे। 12 जुलाई के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है। 14 जुलाई को इस भव्य शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। बता दें कि अनंत-राधिका की शादी से पहले दो प्री वेडिंग आयोजित की गई थी। दोनों की पहली प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई थी। इसके बाद अनंत और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग इटली में आयोजित हुई थी।
राधिका के बारे में भी जान लीजिए
राधिका देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के CEO और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई। उन्होंने 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की। राधिका ने 8 साल तक भरतनाट्यम की दीक्षा ली।