
राम जन्मभूमि से 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू करेंगे अक्षय, जल्द पहुंचेंगे अयोध्या
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल के दिनों में वह अपनी आगामी फिल्म 'राम सेतु' को लेकर लाइम लाइट में बने हुए थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि अक्षय 18 मार्च को अयोध्या पहुंच कर राम जन्मभूमि से फिल्म 'राम सेतु' का मुहूर्त शॉट करेंगे।
खबरों की मानें तो अक्षय अपनी फिल्म आगामी 'बच्चन पांडे' की शूटिंग को समाप्त करके इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
रिपोर्ट
अगले कुछ महीनों में कई शेड्यूल में फिल्म को किया जाएगा शूट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ अभिनेता अक्षय 18 मार्च को अयोध्या पहुंचेंगे और वहीं पर राम जन्मभूमि से फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया जाएगा।
अक्षय फिलहाल मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से लौटने के बाद वह जल्द इस प्रोजेक्ट के काम में लग सकते हैं।
अगले कुछ महीनों में कई शेड्यूल में फिल्म को शूट किया जा सकता है।
जानकारी
शूटिंग शुरू करने से पहले सुरक्षा के प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा
फिल्म की टीम शूटिंग शुरू करने के लिए सुरक्षा के विभिन्न प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर आगे की योजना बना रही है। यात्रा के दौरान कई प्रकार के हेल्थ चेकअप और कई दिर्शानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा।
रिपोर्ट
फिल्म के 80 फीसदी हिस्सों की शूटिंग मुंबई में होगी
फिल्म के 80 फीसदी हिस्सों की शूटिंग मुंबई में पूरी की जाएगी।
खबरों की मानें तो फिल्म के मुहूर्त शॉट को अयोध्या में फिल्माने का आइडिया चंद्रप्रकाश ने दिया था।
चंद्रप्रकाश का मानना है कि प्रभु राम की जन्मभूमि से 'राम सेतु' के सफर की शुरुआत करने से बेहतर और क्या हो सकता है।
चंद्रप्रकाश कई बार अयोध्या गए हैं, जिसके बाद उन्होंने अक्षय और फिल्म की टीम को अपने प्रोडेक्शन की शुरुआत अयोध्या से करने के लिए कहा।
जानकारी
पिछले साल दीवाली के मौके पर हुई थी फिल्म की घोषणा
इस फिल्म की घोषणा पिछले साल दीवाली के असवर पर हुई थी। अक्षय का मानना है कि यह फिल्म भूत, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के बीच की कड़ी होगी। यह मिथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म होगी, जो दीवाली पर 2022 में रिलीज हो सकती है।
सूचना
फिल्म की कहानी तथ्य, विज्ञान और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित होगी- विक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अक्षय ने अयोध्या में फिल्म की शूटिंग करने के लिए इजाजत मांगी थी।
फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। नुसरत पहली बार अक्षय के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा का कहना है कि इस फिल्म की कहानी तथ्य, विज्ञान और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित होगी।
फिल्म में VFX तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
भूमिका
अक्षय को फिल्म में नए अवतार में देखा जाएगा
फिल्म के निर्देशक अभिषेक का मानना है कि फिल्म में अक्षय को बिल्कुल नए अवतार में देखा जाएगा।
अभिषेक ने कहा, "अक्षय सर फिल्म में एक पुरातत्वविद की भूमिका में नजर आएंगे। उनका लुक और चरित्र कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित होगा। लुक और चरित्र के दृष्टिकोण से फैंस अक्षय को एक नए अवतार में देख पाएंगे।"
वहीं, फिल्म में फीमेल लीड कलाकार जैकलीन और नुसरत एक मजबूत और स्वतंत्र महिला की भूमिका में दिखेंगी।