लॉकडाउन के बीच अमेजन प्राइम लाया बच्चों के लिए फ्री वीडियो
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस स्थिति में लोगों को घर में ही रहना पड़ रहा है। इससे घरों में बच्चे बोर हो रहे हैं। अगर आपका बच्चा भी इसी तरह से घर में खाली बैठे बोर हो गया है तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अब अमेजॉन प्राइम पर कुछ दिलचस्प शोज और फिल्में फ्री में देखी जा सकती हैं। आइए जानें कैसे।
अमेजन का प्राइम मेंबर होने की आवश्यकता नहीं
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अमेजन का प्राइम मेंबर होने की आवश्यकता नहीं है। प्रीस्कूल शो, बच्चों के लिए लोकप्रिय शो, बच्चों के लिए सीरीज, नर्सरी राइम्स और बच्चों के लिए फेमस फिल्मों को इसमें शामिल किया गया है।
इसमें शामिल हैं ये मजेदार फिल्में
अमेजन द्वारा इसमें बच्चों और परिवार के साथ देखने वाली फिल्मों को शामिल किया गया है। इसके लिए थर्ड पार्टी फैमिली फिल्में और टीवी सीरीज लाइसेंस का विकल्प चुनन होगा। इसके बाद आपके सामने आपकी कई पसंदीदा फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें बच्चों के लिए 'पेपा पिग', 'द एडवेचर ऑफ तेनाली रामा', 'बाहुबली द लॉस्ट लेजेंड', 'छोटा भीम', 'सिंगापुर का रहस्य' जैसी कुछ बेहतरीन भारतीय सीरीज शामिल हैं।
इरोस नाउ पहले ही दे चुका है ये ऑफर
पिछले ही हफ्ते इरोस नाउ ने भी अपने यूजर्स को दो महीने के लिए फ्री वीडियो देखने का मौका दिया है। उन्होंने अपनी इस फ्री लिस्ट में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'बाजीराव मस्तानी', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' आदि फिल्मों को शामिल किया है। इसके अलावा 'ओमकारा', 'पार्टनर', 'क्रिश' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्में भी इरोस नाउ पर फ्री देखने के लिए उपलब्ध है।
CAOI ने दिया सभी कंपनियों को ये ऑर्डर
वहीं दूसरी ओर सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAOI) ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट और ओवर टॉप (OTT) कंपनियों जैसे नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम और वूट को एक लेटर लिखा था। उन्होंने इसमें सभी कंपनियों से अपनी वीडियो की क्वालिटी कम और आसान बानने का ऑर्डर दिया था। अब लगभग कंपनियों ने फैसला किया है कि 14 अप्रैल तक यूजर्स 480 पिक्सल में या स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) कंटेट ही स्ट्रीम कर पाएंगे।