
अमेजन प्राइम वीडियो ने किया अपनी नई सीरीज 'धूथा' का ऐलान, हिंदी में भी होगी रिलीज
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार (15 नवंबर) को अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'धूथा' रखा गया है।
यह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
'धूथा' का निर्देशन विक्रम के कुमार द्वारा किया जा रहा है। इसमें नागा चैतन्य अक्किनेनी, पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानीशंकर और प्राची देसाई जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसके साथ निर्माताओं ने 'धूथा' का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है।
धूथा
11 दिसंबर को आएगी 'धूथा'
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'धूथा' का पोस्टर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रहस्य या संदेश? आपको जल्द ही पता चल जाएगा'
पोस्टर के साथ 'धूथा' की रिलीज तारीख भी सामने आ चुकी है। यह वेब सीरीज 1 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस सीरीज के जरिए चैतन्य अक्किनेनी OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
mystery or message? you’ll find out soon enough 👀#DhoothaOnPrime, Dec 1 pic.twitter.com/7vNbKk6Aih
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 15, 2023