Page Loader
कार्निया खराब होने के बाद दर्द में थीं जैस्मिन, अली गोनी ने हर मिनट पढ़ी दुआ 
जैस्मिन भसीन ने अली गोनी को कहा धन्यवाद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alygoni)

कार्निया खराब होने के बाद दर्द में थीं जैस्मिन, अली गोनी ने हर मिनट पढ़ी दुआ 

Jul 22, 2024
03:56 pm

क्या है खबर?

जैस्मिन भसीन की आंखों की कार्निया खराब हो गई हैं, जिसके चलते वह देख तक नहीं पा रही हैं। एक कार्यक्रम में आंखों में लेंस पहनने के बाद उन्हें यह परेशानी हुई। डॉक्टर ने जैस्मिन की दोनों आंखों में पट्टी बांधकर उन्हें आराम करने की सलाह दी है। अब जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ अपने कुछ बेहतरीन पलों का एक वीडियो साझा किया। इसके साथ उन्होंने अली के लिए अपने प्यार का इजहार किया है।

नोट

मेरी आंखें बनने के लिए शुक्रिया अली- जैस्मिन

जैस्मिन ने लिखा, 'पिछले कुछ दिन बेहद मुश्किल थे। दर्द और बिना किसी को देखे बहुत बुरा महसूस कर रही थी। बहुत-बहुत धन्यवाद अली मेरे साथ दिन-रात रहने के लिए, बल्कि मेरी आंखें बनने के लिए। मुझे मुस्कुराने और दर्द को भूलने की कोशिश करने और हर मिनट मेरे लिए दुआएं पढ़ने के लिए।' बता दें कि इससे पहले अली ने इंस्टाग्राम जैस्मिन संग अपनी एक तस्वीर साझा उन्हें मजबूत बताया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो