
नेहा कक्कड़ के गाने '2 फोन' में नजर आएगी अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी
क्या है खबर?
'बिग बॉस 14' में टीवी अभिनेता अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी उभर कर सामने आई थी। इस खूबसूरत जोड़ी को प्रशंसकों ने ढेर सारा प्यार दिया था।
इससे पहले 'बिग बॉस 13' में इन दोनों को प्यार का एहसास हो गया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि अली और जैस्मिन मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के गाने '2 फोन' में नजर आएंगे।
इन दोनों कलाकारों ने शुक्रवार को अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अली ने शेयर किया गाने का पोस्टर
अली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए गाने का पोस्टर जारी करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हम 'तेरा सूट' की सफलता के बाद वापस आ गए हैं। इस बार क्वीन नेहा के गाने में दिखेंगे।'
इसमें अली और जैस्मिन पारंपरिक पंजाबी पोशाक में दिखे हैं। अली पीले कुर्ते में दिखे हैं, वहीं जैस्मिन गुलाबी ड्रेस में नजर आई हैं।
अली और जैस्मिन का यह म्यूजिक वीडियो आगामी 28 जुलाई को रिलीज होगा।
पहला गाना
दोनों ने टोनी कक्कड़ के गाने से किया था म्यूजिक वीडियो में डेब्यू
कुछ महीने पहले ही इन दोनों कलाकारों ने टोनी कक्कड़ के गाने 'तेरा सूट' के साथ म्यूजिक वीडियो में अपना डेब्यू किया था।
'तेरा सूट' को दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली थी।
बता दें कि गायक टोनी नेहा के भाई हैं और दोनों ने साथ में भी बहुत से गानों में काम किया है।
एक कपल के रूप में इन दोनों की जोड़ी को दर्शक फिर से देखने के लिए बेताब हैं।
सूचना
'बिग बॉस 13' में दोनों को हुआ प्यार का एहसास
अली और जैस्मिन की मुलाकात 'खतरों के खिलाड़ी 9' के दौरान हुई थी। इसके बाद ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
जब वे 'बिग बॉस 13' में थे, तो दोनों को एहसास हुआ था कि उनके बीच प्यार पनप रहा है। इसके बाद से यह कपल साथ में समय बिता रहा है।
अली ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, "मुझे प्यार का एहसास बिग बॉस के घर में लंबे समय के बाद हुआ और यह मजेदार अनुभव था।"
करियर
ऐसा रहा अली और जैस्मिन का करियर
अली को कई चर्चित टीवी शो में देखा गया है। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करने की इच्छा जतायी थी।
उन्हें 'खतरा खतरा खतरा', 'नच बलिये 9', 'किचन चैंपियन 5' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' जैसे रियलिटी शोज में देखा गया है।
2015 में जैस्मिन को सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से सबसे बड़ा ब्रेक मिला। इस सीरियल में उन्हें मुख्य भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने 'दिल से दिल तक' और 'नागिन' जैसे शोज में काम किया है।