
नए अंदाज में लौटा अल्ताफ राजा का सुपरहिट गाना 'साथ क्या निभाओगे'
क्या है खबर?
जाने-माने गायक अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ द्वारा फिर से तैयार किया गया गाना 'साथ क्या निभाओगे' के पोस्टर और टीजर को देशभर के संगीत प्रेमियों ने काफी पसंद किया है।
अब यह गाना भी रिलीज कर दिया गया है। सोनू सूद और निधि अग्रवाल पर फिल्माए गए गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
सोनू और निधि की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है।
आइए जानते हैं कैसा है 'साथ क्या निभाओगे' का नया वर्जन।
म्यूजिक वीडियो
90 के दशक की याद दिला रहा गाना
इस गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गाया है। यह बेशक आपको 90 के दशक की याद दिलाएगा। इसका निर्देशन फराह खान ने किया है।
'साथ क्या निभाओगे' मूल रूप से एक विरह गीत है, जिसमें प्यार की कशिश और शिकवे-शिकायतें हैं।
इस गाने में सोनू सूद को एक किसान और पुलिस अफसर के किरदार में दिखाया गया है, वहीं, निधि, सोनू की प्रेमिका बनी हैं, जो एक रेड के दौरान सोनू को नाचते हुए मिलती है।
खुशी
गाने को लेकर क्या बोले सोनू?
सोनू सूद ने गाने पर बात करते हुए कहा, "साथ क्या निभाओगे की शूटिंग ने मेरी कई पुरानी यादें ताजा कर दी थीं। फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में फराह के साथ काम करने से लेकर 90 के दशक में अल्ताफ राजा के ओरिजिनल गानों को रेडियो पर सुनने तक।"
उन्होंने कहा, "पंजाब में की गई इस गाने की शूटिंग ने मुझे घर की याद दिला दी। उम्मीद है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी और दर्शक इस गाने का लुत्फ उठाएंगे।"
विश्वास
फराह ने जताई गाने के सुपरहिट होने की उम्मीद
निर्देशक फराह खान ने कहा, "अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ को ढेर सारी शुभकामनाएं, जिन्होंने इस यादगार गाने को फिर से तैयार किया, जो संयोग से मेरा पहला गाना है और देसी प्रेम कहानी पर आधारित है।"
उन्होंने कहा, "साथ क्या निभाओगे..में एक देसी टच है, जो गाने को और भी प्यारा बनाता है। मुझे बेहद खुशी है कि यह गाना रिलीज हो गया है और मुझे लगता है इस गाने में चार्टबस्टर हिट होने की पूरी क्षमता है।"
फिल्में
इन फिल्मों में दिखाई देंगे सोनू और निधि
सोनूू तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'आचार्य' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें साउथ के सुपरस्टार रामचरण तेजा और उनके पिता चिरंजीवी भी दिखाई देंगे।
सोनू की दूसरी चर्चित फिल्म है 'पृथ्वीराज'। इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार हैं। सोनू फिल्म 'किसान' में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'माइकल मिश्रा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निधि अग्रवाल 'हीरो' और 'हरी हरा वीरा मल्लू' जैसी तेलुगु फिल्मों का हिस्सा हैं।