'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन नहीं लेंगे फीस, ऐसे करेंगे कमाई- रिपोर्ट
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाया था। फिल्म के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। निर्माता 'पुष्पा 2' से अल्लू की झलक भी दिखा चुके हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है। 'पुष्पा' से अल्लू देशभर में लोकप्रिय हो गए थे। नई जानकारी के अनुसार, अल्लू 'पुष्पा 2' के लिए फीस नहीं ले रहे हैं, बल्कि वह फिल्म के मुनाफे में से अपनी हिस्सेदारी लेंगे।
मुनाफे से हिस्सेदारी लेंगे अल्लू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू 'पुष्पा 2' के लिए कोई फीस नहीं ले रहे हैं। फिल्म के लिए कोई तय फीस लेने की बजाय, अल्लू इस फिल्म के कुल मुनाफे की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी लेंगे। इस मुनाफे में सिनेमाघरों से होने वाली कमाई के साथ, डिजिटल और सैटेलाइट अधिकारों की रकम भी शामिल है। 'पुष्पा' की शानदार सफलता के कारण निर्माता इसके सीक्वल की सफलता को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
विदेशी सिनेमाघरों में भी अच्छी कमाई की उम्मीद
निर्माताओं को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशी सिनेमाघरों में भी 'पुष्पा' की सफलता की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स से 'पुष्पा' के लिए करीब 100 करोड़ की मांग की थी। यह रकम एसएस राजामौली की 'RRR' से ज्यादा है। विदेशी सिनेमाघरों के लिए 'RRR' के अधिकार करीब 70 करोड़ रुपये में बिके थे। जानकारों को OTT से भी फिल्म के मोटा पैसा कमाने की उम्मीद है।
अगले साल आएगी 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'पुष्पा 2' में अल्लू के साथ फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, सुनील, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे सितारे नजर आएंगे। 'पुष्पा: द राइज' में दिखने वाले SP शेखावत की 'पुष्पा' से दुश्मनी की कहानी दूसरे भाग में भी जारी रहेगी। शेखावत का किरदार अभिनेता फहद फासिल ने निभाया था। रश्मिका, श्रीवल्ली का किरदार ही निभाएंगी। फिल्म में कई और नए किरदार भी देखने को मिलेंगे।
दुनियाभर में बजा था 'पुष्पा' का डंका
'पुष्पा' 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में भी शुमार है। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। 'पुष्पा' ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था। फिल्म में अल्लू का अंदाज और उनके संवाद हर किसी की जुबां पर चढ़ गए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
'पुष्पा' के लिए अल्लू को इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अल्लू को दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने बधाई दी थी। वार्नर अल्लू के बड़े प्रशंसक हैं।