Page Loader
'जवान': अल्लू ने शाहरुख की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- हमने इसके लिए प्रार्थना की थी
अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान की तारीफ में पढ़े कसीदे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alluarjun)

'जवान': अल्लू ने शाहरुख की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- हमने इसके लिए प्रार्थना की थी

Sep 14, 2023
02:32 pm

क्या है खबर?

इस वक्त शाहरुख खान की 'जवान' की हर ओर चर्चा हो रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई तेजी से 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। अब अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'जवान' की समीक्षका की है। उन्होंने शाहरुख से लेकर एटली तक की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।

नोट

अल्लू ने दीपिका और विजय के लिए कही ये बात

अल्लू ने लिखा, 'जवान के सभी कलाकारों, तकनीशियनों, क्रू और निर्माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। शाहरुख का अब तक का सबसे विशाल अवतार दिखा। आपके लिए सचमुच बहुत खुशी हुई सर। हमने आपके लिए यह प्रार्थना की थी।' उन्होंने लिखा, 'विजय और दीपिका हमेशा की तरह अपनी भूमिका में शानदार हैं। नयनतारा सबसे अधिक चमकीं। अनिरुद्ध रविचंदर आप देश में हर किसी को अपने संगीत से रूबरू करा रहे हैं। एटली को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए धन्यवाद।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट