अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर बेसब्र दर्शक, IMDb पर पहले स्थान पर विराजमान
इस साल कई चर्चित फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन्हीं में एक है पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द रूल' यानी 'पुष्पा 2', जिसे लेकर साउथ के दर्शक ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषी दर्शक भी बराबर उत्साहित हैं। यूं तो इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, लेकिन 'पुष्पा 2' को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही दीवानगी है। IMDb की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में भी यह पहले स्थान पर है।
'पुष्पा 2' IMDb पर छाई
इंटरनेट मूवी डाटाबेस यानी IMDb पर जारी की गई इस साल की 10 बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द रूल' पहले स्थान पर है। फिल्म के निर्माताओं ने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की है कि उनकी इस फिल्म को इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में पहला पायदान मिला है। इस फेहरिस्त में 'पुष्पा: द रूल' ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है, आइए आगे जानते हैं।
वरुण की बेबी जॉन को मिला तीसरा स्थान
इस सूची में दूसरे स्थान पर सूर्या की 'कंगुवा' है, जिसमें बॉबी देओल भी हैं। तीसरे पायदान पर हैं वरुण धवन की 'बेबी जॉन'। चौथे पर अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' तो अजय देवगन की 'नाम को 5वां स्थान मिला है। छठे में अनुपम खेर की 'विजय 69', 7वें में अजित कुमार की 'विदमुयारची', 8वें में अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक', 9वें में विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' और 10वें स्थान पर फिल्म 'साड़ी' है।
5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है पुष्पा: द रूल'
'पुष्पा: द रूल' के निर्देशन की कमान सुकुमार ने संभाली है, जिन्होंने पहले भाग का निर्देशन किया था। फहद फासिल भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते दिखेंगे। 'पुष्पा: द रूल' इस साल 5 दिसंबर को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।
पहले ही तगड़ी कमाई कर चुकी है 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे तेजी से 15 हजार से ज्यादा टिकट बेचने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। 4 दिसंबर को अमेरिका में इसका प्रीमियर होने वाला है। इस मामले में इसने शाहरुख खान की 'जवान' और राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को भी पीछे छोड़ दिया है। उधर फिल्म के OTT राइट्स 270 कराेड़ रुपये में बिके हैं। 500 करोड़ रुपये की लागत वाली यह फिल्म इसी से अपना आधा बजट निकाल चुकी है।
'पुष्पा' बॉक्स ऑफिस पर बनी थी 300 करोड़ी
'पुष्पा' में अल्लू के स्टाइल से लेकर उनके डायलॉग भी लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे। इस फिल्म के जरिए पहली बार अल्लू उर्फ पुष्पा और रश्मिका मंदाना उर्फ श्रीवल्ली की जोड़ी बनी थी। फिल्म में अल्लू चंदन तस्कर बने थे। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म के लिए अल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।