Page Loader
अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करेंगे IIFA 2023, जानिए जरुरी बातें 
जानिए IIFA 2023 की खास बातें

अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट करेंगे IIFA 2023, जानिए जरुरी बातें 

May 17, 2023
04:25 pm

क्या है खबर?

इंटरनैशनल इंडियन फिल्म अकैडमी एंड अवॉर्ड्स (IIFA) हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित अवॉर्ड्स में से एक है। एक बार फिर से यह समारोह चर्चा में है। IIFA 2023 जल्द ही अबू धाबी में आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित समारोह के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारे 25 मई से 27 मई तक अबू धाबी में जुटेंगे। इस बार शो कौन होस्ट करेगा? समारोह में कौन-कौन परफॉर्म करेंगे? आइए, जानते हैं IIFA 2023 की खास बातें।

वेन्यू और होस्ट

विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन करेंगे होस्ट

IIFA का 23वां संस्करण अबू धाबी के लोकप्रिय यास आइलैंड में आयोजित होने जा रहा। इसका आयोजन वर्ल्ड क्लास एहतियाद एरेना में किया जाएगा। एहतियाद एरेना मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा इनडोर एंटरटेनमेंट वेन्यू माना जाता है। IIFA 2023 के होस्ट की बात करें तो इस बार इसे अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की जोड़ी होस्ट करेगी। कार्यक्रम में इनकी जुगलबंदी को देखना दिलचस्प होगा। विक्की और अभिनषेक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' में भी साथ काम कर चुके हैं।

परफॉर्मेंस

ये सितारे करेंगे परफॉर्म

IIFA अवॉर्ड्स का बॉलीवुड प्रशंसकों को हमेशा इंतजार रहता है। इसकी बड़ी वजह है, यहां का रंगारंग कार्यक्रम और सितारों की परफॉर्मेंस। इस बार भी हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि कार्यक्रम में कौन-कौन से सितारे परफॉर्म करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान स्टेज से लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस परफॉर्म करेंगी। 'भेड़िया' की जोड़ी वरुण धवन और कृति सैनन भी यहां परफॉर्म करेगी।

मेहमान

कार्यक्रम में पहुंचेंगे ये सितारे

हर बार की तरह इस बार भी समारोह में बॉलीवुड के ए-लिस्टर सितारे पहुंचेंगे। समारोह में ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और अनिल कपूर की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। इनके अलावा आयुष्मान खुराना, नोरा फतेही, रकुलप्रीत सिंह भी यहां नजर आएंगे। मेहमानों की सूची में कमल हासन, रितेश-जेनेलिया, अपारशक्ति खुराना, सनी कौशल, दीया मिर्जा, शीबा चड्ढा भी पहुंचेंगे। अमिताभ बच्चन इस समारोह का लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। हालांकि, इस बार उनकी उपस्थिति पर मुहर लगना बाकी है।

नामांकन 

ये हैं पुरस्कार के दावेदार

IIFA पुरस्कारों के लिए नामांकन पहले ही जारी कर चुकी है। 'भूल भुलैया 2', 'डार्लिंग्स', 'दृश्यम 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकन मिला है। अयान मुखर्जी, अनीस बज्मी, जसमीत के रीन, संजय लीला भंसाली, वसन बाला और आर माधवन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामांकित हैं। यामी गौतम, तब्बू, आलिया भट्ट, शेफाली शाह, कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, राजकुमार राव, अनुपम खेर, ऋतिक रोशन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता के लिए नामांकित हैं।