ऐसी होगी रणवीर सिंह और शंकर की पैन इंडिया फिल्म, जानिए जरुरी बातें
बीते कुछ सालों में कई पैन इंडिया फिल्में बनीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जबकि बॉलीवुड कलाकार अब इसपर प्रयोग कर रहे हैं। पिछले साल खबर आई थी कि रणवीर सिंह फिल्ममेकर शंकर के साथ एक पैन इंडिया फिल्म में काम करेंगे। यह फिल्म फिर से चर्चा में है। आइए जानते हैं फिल्म के बारे में अब तक क्या जानकारी आई है।
तगड़े VFX सीक्वेंस से भरपूर होगी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर शंकर की यह फिल्म तमिल उपन्यास 'वेलपरी' पर आधारित होगी। यह शंकर का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। यह बड़े बजट की एक भव्य फिल्म होगी। फिल्म में कई तगड़े VFX सीक्वेंस शामिल किए जाएंगे। फिल्म में एक दिल छूने वाली प्रेम कहानी होगी और उससे जुड़े कई रोमांचक सबक शामिल होंगे। दावा किया जा रहा है कि यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म होगी।
तीन भागों में आएगी फिल्म
खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी इतनी बड़ी और जटिल है कि हर पहलू को फिल्म में शामिल नहीं किया जा सकता है। शंकर ने इसे तीन भागों में बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए उन्होंने एक स्क्रिप्ट तैयार की है, जिसे उन्होंने तीन हिस्सों में बांट दिया है। ऐसे में रणवीर भी इस फिल्म से जुड़कर काफी उत्साहित हैं। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
हालिया जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। पहले खबर आई थी कि इस साल के मध्य में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। नई जानकारी के मुताबिक, रणवीर और शंकर दोनों ही इस फिल्म को शुरू करने से पहले अपने पुराने काम खत्म करना चाहते हैं। दोनों अपनी मौजूदा फिल्मों का काम खत्म करके अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं दोनों कलाकार
शंकर कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' से जुड़े हैं। इसके अलावा वह 'गेम चेंजर' में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ कियारा आडवाणी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। रणवीर की बात करें, तो वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में भी काम कर रहे हैं।