
सुनील शेट्टी की वो पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने बना दिया था उन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग
क्या है खबर?
सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्मों ने 90 के दौर में बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाया था।
ये वो वक्त था, जब उनकी फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती थीं।
पिछले कुछ समय से सुनील फिल्म 'केसरी वीर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म में सुनील को खूब सराहा जा रहा है।
आइए इसी बीच जानें कि उनके करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म कौन-सी थी।
मोहरा
'मोहरा' ने किया था ये कमाल
सुनील ने यूं तो 'बलवान' से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी, वहीं उनकी फिल्म 'दिलवाले' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, लेकिन इस फिल्म के हीरो अजय देवगन थे, वहीं सुनील ने सहायक भूमिका निभाई थी।
ऐसे में सुनील के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर थी 'मोहरा', जो रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई थी।
सुनील के साथ-साथ अक्षय कुमार ने भी तभी फिल्मों में एंट्री ली थी और 'मोहरा' में भी दोनों साथ-साथ दिखे थे।
कमाई
अक्षय-सुनील की दुश्मनी ने कराई पैसों की बरसात
90 के दशक में सुनील और अक्षय की जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दाेनों की जगुलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई। हालांकि, 'मोहरा' में ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बने थे और इन दोनों की दुश्मनी ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात करा दी थी।
फिल्म का बजट महज 3.75 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 22.64 करोड़ रुपये कमाकर सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था।
गाने
फिल्म के गाने भी हुए जबरदस्त हिट
इस फिल्म के सारे गाने 'टिप-टिप बरसा पानी', 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' और 'न कजरे की धार' भी सुपरहिट साबित हुए थे। ये गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं।
'टिप-टिप बरसा पानी' और 'तू चीज बड़ी है मस्त' ये दाेनों ही गाने रवीना टंडन पर फिल्माए गए थे, जिसके बाद रवीना रातों-रात स्टार बन गई थीं।
उधर 'न कजरे की धार' से अभिनेत्री पूनम झावर की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ था।
रिकॉर्ड
मोहरा बनी थी 1994 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
'हम आपके हैं कौन' के बाद 'मोहरा' साल 1994 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी।
यह एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन राजीव राय ने किया था और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। उनके पिता गुलशन राय ने फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला था।
नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, रजा मुराद और गुलशन ग्रोवर भी इसका हिस्सा थे।
फिल्म को फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत 9 अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिला था।