आलिया भट्ट हैं अलीजेह अग्निहोत्री के फिल्मों में आने की वजह, 'हाईवे' देख हुई थीं प्रेरित
क्या है खबर?
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म 'फर्रे' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसका निर्देशन सौमेंद्र पाढी ने किया है।
24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई है, लेकिन अलीजेह की अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया है।
अब हाल ही में अलीजेह ने बताया कि उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'हाईवे' देखने के बाद फिल्मी दुनिया में आने का मन बनाया था।
बयान
फ्लाइट में देखी थी अलीजेह ने 'हाईवे'
न्यूज 18 से अलीजेह ने बताया कि उन्होंने कॉलेज से वापस घर आते समय फ्लाइट में इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' देखी थी, जिसमें आलिया भट्ट ने उन्हें अभिनय में हाथ आजमाने के लिए प्रेरित किया।
अलीजेह कहती हैं कि इसे देखकर उन्हें एहसास हुआ कि फिल्मों में महिलाओं के लिए बहुत मजबूत और सशक्त भूमिकाएं निभाने की जगह है। इस देश में नई पीढ़ी के निर्देशकों और सितारों के साथ एक अलग तरह का सिनेमा लाया जा रहा है।
बयान
ऑडिशन की रील बनाकर सबको दिखाती थीं अभिनेत्री
इसके बाद अलीजेह ने अपनी कला को निखारने के लिए वर्कशॉप में भाग लेना शुरू किया।
उन्होंने कहा, "मैंने अपने ऑडिशन की रील बनाई और लोगों को दिखाया। मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी और फिर फर्रे का प्रस्ताव मिला, जिससे मुझे लगा यह शुरुआत करने अलग तरीका होगा।"
अलीजेह कहती हैं कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सौमेंद्र के साथ काम करना उनके लिए बड़ी बात थी। यह सीखने का शानदार अनुभव था क्योंकि उन्हें लगा वह अभिनय के स्कूल में हैं।
विस्तार
अलीजेह खुद को मानती हैं 'फर्रे' का छोटा सा हिस्सा
'फर्रे' अलीजेह के माता-पिता अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है।
इस पर अलीजेह ने कहा कि वह जानती थी कि लोग कहेंगे कि यह उनकी बड़ी शुरुआत है, लेकिन वह खुद को 'फर्रे' का छोटा हिस्सा मानती हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने फर्रे को अपनी पहली फिल्म चुना। सलमान खान फिल्म्स (SKF) केवल इसके प्रस्तुतकर्ता है। हमने फिल्म पहले ही बना ली थी और हमें यह नहीं बताया गया कि यह SKF की फिल्म है।"
जानकारी
अलीजेह अपने दम पर बनाना चाहती हैं पहचान
अलीजेह का कहना है कि उनके परिवार ने उन्हें अपनी पसंद चुनने की आजादी दी है। उनके नाना सलीम खान हो या मामा सलमान, अरबाज खान और सोहेल खान, सभी ने अपने दम पर पहचान बनाई है। वे उनके लिए भी ऐसा ही चाहते हैं।
कमाई
इतना हुआ 'फर्रे' का कारोबार
'फर्रे' में अलीजेह के साथ प्रसन्ना बिष्ट, जेन शॉ और साहिल मेहता भी मुख्य भूमिका में हैं। यह थाईलैंड फिल्म 'बैड जीनियस' का रीमेक है।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की तो अब 3 दिन में भी यह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म तीसरे दिन भी 0.6 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है। ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.88 करोड़ रुपये हो गया है।