
यह अभिनेत्री विश्व कप में केएल राहुल को करेगी चियर-अप, क्या दोनों कर रहे हैं डेट?
क्या है खबर?
क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच का कनेक्शन बहुत पुराना है।
ऐसा बहुत बार देखा गया है कि क्रिकेट और बॉलीवुड में बहुत सी प्रेम कहानियां बनी और उसमें से कई को सफलता भी मिली।
अब लग रहा है कि एक और क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री की जोड़ी बन गई है।
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर आजकल एक-साथ काफी समय बिता रहे हैं और कहा जा रहा दोनों एक-दूसरे को डेट करे रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2019
राहुल को चियरअप करने इंग्लैंड जाएंगी आकांक्षा
इस समय भारतीय टीम विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है।
संभावना जताई जा रही है कि इस विश्व कप में राहुल, भारतीय टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हैं।
इसी बीच खबरें ये भी हैं कि आकांक्षा, राहुल को चियर-अप करने के लिए इंग्लैंड जाने वाली हैं।
हालांकि, रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आकांक्षा, इंग्लैंड कब पहुंचेंगी।
रिपोर्ट्स
मुंबई के चर्च में एक साथ स्पॉट हुए थे आकांक्षा-राहुल
कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राहुल-आकांक्षा को कई बार मूवीज डेट्स और हाउस पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया है।
हाल ही में एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था, जिस समय भारतीय टीम मुंबई में थी, उस दौरान दोनों एक-साथ वक्त बिताते स्पॉट हुए थे।
आकांक्षा-राहुल को मुंबई के माउंट मेरी चर्च में स्पॉट किया गया था।
वहीं, कुछ समय पहले आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।
परिचय
कौन हैं आकांक्षा रंजन कपूर?
आकांक्षा एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट, आकांक्षा की बेस्ट फ्रेंड हैं। आलिया अक्सर आकांक्षा के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वह अंकित तिवारी के म्यूजिक वीडियो 'तेरे दो नैना' में नजर आ चुकी हैं। इस वीडियो में आकांक्षा के अपोजिट अपारशक्ति खुराना नजर आए थे।
आकांक्षा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। उनकी ट्विटर पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
आलिया के साथ आकांक्षा
जानकारी
पिछले विश्व कप में विराट को चियर-अप करने पहुंची थीं अनुष्का
इसके पहले जब अनुष्का शर्मा, विराट कोहली को डेट कर रही थीं तो वह भी उन्हें चियर-अप करने जाती थी। अनुष्का कई मैच में विराट के लिए लकी चार्म साबित हुईं थीं। अनुष्का पिछले विश्व कप में विराट को चियर-अप करने पहुंची थीं।